TRENDING TAGS :
Chandauli News: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Chandauli News: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती छानबीन के बाद थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
Chandauli news (photo: social media )
Chandauli News: धानापुर थाना क्षेत्र के बौरहवा बाबा के पास खेत में धानापुर बाजार निवासी इरफ़ान हाशमी(24 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मुमताज का शव मिला। परिजनों के अनुसार वह कल रात घर में नहीं आया। सुबह गांव के लोग खेत की ओर शौच के लिए गए तो देखा कि इरफ़ान हाशमी का शव पड़ा हुआ है।
धानापुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी इरफ़ान हाशमी (24) पुत्र स्वर्गीय मुमताज हाशमी का शव धानापुर कुसम्ही मार्ग पर बौराहवा बाबा के समीप खेत में मिला।वह बाजा बजाने व मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। बीती रात वह घर नहीं आया। सुबह गांव के लोग खेत की ओर शौच के लिए गए तो देखा कि इरफ़ान हाशमी का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती छानबीन के बाद थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।
सिर पर चोटें
आपको बता दे कि धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा के निवासी इरफान हाशमी का शव कस्बा के बौरहवा बाबा के धानापुर कुसम्ही मार्ग पर खेत में शव मिला था, मृतक के भाई का आरोप है कि मौके पर पहुंचने पर देखा तो उसके सिर पर चोटें लगी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। किसी प्रकार की रंजिश से भी परिजनों ने इन्कार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पांच भाई हैं। वह भाइयों में पांचवे नंबर का था। मृतक इरफान हाशमी रीति रात मोटरसाइकिल से घर से निकला था, उसके बाद से उसका अता पता नहीं चल रहा था। जब ग्रामीणों ने उसका शव देखा तो तत्काल पुलिस एवं परिजनों को सूचित किया। सूचना के बाद परिजन भी रोते हुए पहुंच गए। किस परिस्थिति में कैसे मौत हुई यह परिजनों के लिए अबूझ पहेली है।
थाना प्रभारी धानापुर महेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज जा रहा है। मामले में जांच पड़ताल कि जा रही है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को उठा लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद परिजन बदहवास
बाजा बजा कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब पिने का आदि था अपने मित्रों के साथ शराब पिने के दौरान ही किसी बात को लेकर हत्या होने के कयास लगाए जा रहें हैं। वहीं ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुमताज़ के पांच लड़कों में मृतक सबसे छोटा लड़का था । घटना के बाद भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से मृतक की कच्ची गृहस्थी बिखर गई।