TRENDING TAGS :
Chandauli News: नशे में मस्त,होली पार्टी के दौरान गोली चलने से युवक घायल
Chandauli News: घटना से खलबली मच गई। साथियों ने ही युवक को गोधन मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि बताया जाता है कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय नगर के नई बस्ती में होली की देर रात युवकों की शराब पार्टी के दौरान डीजे पर नाचते समय असलहे से अचानक फायर होने से एक युवक घायल हो गया। साथियों ने ही उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लग सकी।सुबह सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार नई बस्ती स्थित सरस्वती होटल के ठीक सामने एक दुकान में एक दर्जन युवक शराब पार्टी कर रहे थे। बताया जाता है कि यीशु जायसवाल नामक युवक असलहा लिए हुए था। नाच गाने के दौरान ही असलहे से फायर हो गया। पटेल नगर के आकाश शर्मा को छर्रा लगा जिससे वह घायल हो गया। घटना से खलबली मच गई। साथियों ने ही युवक को गोधन मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि बताया जाता है कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।
यीशु जायसवाल की सीमेंट की होलसेल की दुकान नई बस्ती में है।यहां लगभग दर्जन भर युवक होली की मस्ती मनाने के लिए बीती रात जुटे थे और डीजे पर नाच रहे थे कि इस दौरान अचानक गोली चल गई और शराब के नशे में मद मस्त युवक को गोली लग गई वहां साथ में पार्टी मना रहे सभी युवक आनन फानन में उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि एक युवक गिट्टी से घायल हुआ है। युवक ने इस घटना के बारे में बताया, लेकिन परिजनों ने युवक को इलाज के लिए घर ले जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि युवक के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसे गोली लगी थी या गिट्टी से चोट आई थी। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।