×

Chandauli News: युवक की चाकू गोदकर सारे राह हत्या, पुलिस के आपरेशन शुरूर की निकली हवा

Chandauli News: जलीलपुर चौकी क्षेत्र के रतनपुर मोड़ स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके पर दो दोस्त शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों दोस्त हिंसक हो गए।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 6 Feb 2024 9:17 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर में शराब पीने के दौरान उपजे विवाद में एक युवक की मौत हो गई। हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। इस तरह की घटना चन्दौली पुलिस के ऑपरेशन शुरुर की हवा निकाल दी है।

मामूली बात में कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक जलीलपुर चौकी क्षेत्र के रतनपुर मोड़ स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके पर दो दोस्त शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों दोस्त हिंसक हो गए। जिसमें मृतक राजू सोनकर ने हत्यारोपी को धप्पड़ मार दिया। जिसके बाद आक्रोशित दूसरे दोस्त ने पास में ही स्थित सब्जी की दुकान पर रखे चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए। सरे राह चाकू के लिए हमले में राजू लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर कर छटपटाने लगा और जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक की मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। इसके अलावा सीओ अनिरुध्द सिंह और मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह भी मय फोर्स सहित पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी युवक की तलाश में जुट गई।

गौरतलब है कि रतन पुर गांव के शराब ठेके पर आए दिन शराबियों का हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। जो शराब पीने के दौरान हंगामा करते है। स्थनीय लोगों का जीना मुहाल हो गया। हत्या की इस वारदात ने शराबी के खिलाफ चलाई जा रही ऑपरेशन शुरू की भी हवा निकाल दी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मुकदमा लिख कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story