×

Chandauli News: गोली मारकर युवक की हुई हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी

Chandauli News: मानसिक रूप से विक्षिप्त सुजीत नामक युवक ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से उसके ऊपर गोली चला दी जिससे वह गिरकर छटपटाने लगा।

Ashvini Mishra
Published on: 6 April 2025 8:43 PM IST
Youth shot dead, crowd sensation in area
X

गोली मारकर युवक की हुई हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी (Photo- Social Media)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में एक युवक की दिनदहाड़े लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर देने की घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी सुजीत कुमार के साथ पिता को लाइसेंसी बंदूक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गोली मारकर युवक की हत्या

आपको बता दे की चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में रविवार को एक दर्द विधायक घटना होने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मृतक नागेंद्र राजभर अलीपुर भांगड़ा गांव का निवासी था जो बलिया खुर्द गांव में गया था, दुकान पर बैठ कर किसी का इंतजार कर रहा था तभी बलिया खुर्द का मानसिक रूप से विक्षिप्त सुजीत नामक युवक ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से उसके ऊपर गोली चला दी जिससे वह गिरकर छटपटाने लगा, आसपास के लोग जब तक संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आरोपी से पूछ ताछ में जुटी पुलिस

सूचना के बाद को चकिया सीओ राजीव कुमार सिसोदिया सहित थाना अध्यक्ष भरी मात्रा में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, तत्काल घटना के बाद आरोपी सुजीत कुमार उसके पिता को लाइसेंसी बंदूक के साथ हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। पुलिस सब को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में सीओ चकिया राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि चकिया क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में एक युवक की सुजीत कुमार द्वारा लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी गई है, आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त कई उसकी दवा चल रही है।उसे और उसके पिता को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story