TRENDING TAGS :
Chandauli News: महंगे शौक पूरे करने के लिए युवकों द्वारा किस प्रकार से की जा रही है ठगी, जानकार हो जाएंगे हैरान
Chandauli News: तीन युवक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार होकर आए और दुकानदार से चार जींस और तीन शर्ट पैक कराए, जिसका बिल 4050 रुपए था। इसके बाद, युवक ने स्कैनर के जरिए फर्जी भुगतान का प्रयास किया।
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ में यूवको द्वारा महंगे शौक पूरे करने के लिए अनेक प्रकार के पैंतरे अपने जा रहे हैं। दुकान पर कपड़े खरीदने के बाद फर्जी तरीके से भुगतान कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा था,लेकिन दुकानदार के सतर्कता से ठग ठगी करने में असफल हो गए और मौका देखकर फरार हो गए। चंदौली जनपद के नौगढ़ बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित काशीनाथ केशरी की कपड़े की दुकान पर सोमवार की शाम एक दिलचस्प घटना घटी। तीन युवक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार होकर आए और दुकानदार से चार जींस और तीन शर्ट पैक कराए, जिसका बिल 4050 रुपए था। इसके बाद, युवक ने स्कैनर के जरिए फर्जी भुगतान का प्रयास किया, लेकिन पेटीएम पर पैसे का ट्रांजैक्शन दिखाने की बजाय उन्होंने केवल स्कैन किया।
दुकानदार काशीनाथ की चतुराई ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। उन्होंने गूगल पे पर भुगतान चेक किया और पाया कि कोई पैसे नहीं आए थे। जब युवक को इस बारे में बताया, तो वे घबराए और मौके से भाग गए। दुकानदार की सतर्कता ने ₹4000 बचाए और फ्रॉड का प्रयास विफल हो गया।
काशीनाथ ने घटना के बाद स्टेट बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से युवक की तस्वीरें निकाली और पहचानने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर के थे। थानाध्यक्ष कृपेन्दर प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की गई है। यह घटना यह साबित करती है कि बिना पेटीएम पेमेंट का धोखा देने के लिए किया गया प्रयास जब पकड़ा जाता है, तो एक छोटी सी सतर्कता से किसी बड़े फ्रॉड को नाकाम किया जा सकता है।