TRENDING TAGS :
Chandauli News: यूट्यूबर को अश्लील हरकत करना पड़ा भारी, यात्रियों ने सिखाया सबक
Chandauli News: अब तक उस यूट्यूबर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यूट्यूबर की पिटाई की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन परिसर में सोमवार को सायं काल एक यूट्यूब प्रैंक वीडियो बना रहा था, इस दौरान यात्रियों का जत्था परिसर में बैठा था तभी वह बोतल में पेशाब करने लगा, वहां बैठी महिलाओं को नागवार लगा तो उनके साथ के लोगों ने उस यूट्यूबर पर अश्लील हरकत करने के आरोप में पिटाई करना प्रारंभ कर दिया। पिटाई होते देख आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने उसको भीड़ से अलग किया, मौका पाकर यूट्यूबर फरार हो गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन परिसर में सोमवार को सायं काल प्रैंक वीडियो बनाना एक यूट्यूबर पर भारी पड़ गया। यात्रियों का 20-25 का जत्था पुरुष महिलाओं का परिसर में बैठा था तभी प्रैंक वीडियो बना रहे यूट्यूबर ने लोगों के सामने ही बोतल में पेशाब करने लगा। यूट्यूबर की यह हरकत देखकर वहां बैठी महिलाओं को नागवार लगा तो उनके साथ के पुरुषों ने उस यूट्यूबर की पिटाई करना प्रारंभ कर दिए। युवक की पिटाई से जहां परिसर में अफरा तफरी मच गई, वहीं आसपास के लोग भी जमा हो गए।किसी तरह यूट्यूबर को भीड़ से हटाया गया और मौका पाकर यूट्यूबर वहां से फरार हो गया।
यूट्यूबर पर कोई कार्यवाही नहीं
हालांकि इस भीड़भाड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और लोगों में चर्चा रही कि इस तरह की हरकत कर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अश्लीलता को फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। भरे समाज में जंक्शन के स्टेशन परिसर में लोग बैठे हैं और इस तरह की हरकत करना ठीक नहीं है। हालांकि वीडियो में एक वर्दी धारी पुलिस कर्मी भी दिखा और लोगों से बीच बचाव करने लगा। अब तक उस यूट्यूबर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और उसे मौके से भगा दिया गया। यूट्यूबर की पिटाई की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है।