×

वेस्ट यूपी के युवकों की पहली पसंद बन रहा यह युवक, नाम है 'रावण'

आमतौर पर देखा जाता है कि युवा किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार को फॉलो करते हैं। द्वारा किसी फिल्मी हस्ती को पसंद किया जाता है। राजनीतिज्ञ की बाबत पूछा जाए तो युवकों की जुबां पर राहुल गांधी अथवा अन्य किसी युवा राजनेता का नाम लिया जाएगा। लेकिन वेस्ट यूपी में इन दिनों एक ऐसा युवक छाया हुआ है, जो सलमान, शाहरूख को पछाड़ रहा है।

tiwarishalini
Published on: 25 Feb 2018 1:59 PM IST
वेस्ट यूपी के युवकों की पहली पसंद बन रहा यह युवक, नाम है रावण
X

सहारनपुर: आमतौर पर देखा जाता है कि युवा किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार को फॉलो करते हैं। द्वारा किसी फिल्मी हस्ती को पसंद किया जाता है। राजनीतिज्ञ की बाबत पूछा जाए तो युवकों की जुबां पर राहुल गांधी अथवा अन्य किसी युवा राजनेता का नाम लिया जाएगा। लेकिन वेस्ट यूपी में इन दिनों एक ऐसा युवक छाया हुआ है, जो सलमान, शाहरूख को पछाड़ रहा है।

- सड़क दूधली में हुई जातीय हिंसा के बाद देशभर की मीडिया में छाए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण दलित युवाओं का आदर्श बन रहा है।

- डॉ. आंबेडकर की तरह अब उनकी फोटो भी घरों में नजर आने लगी है।

- इतना ही नहीं शादी विवाह के कार्ड तक पर उनकी फोटो और नाम छपने लगा है।

- 5 मई 2017 को बड़गांव के गांव शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद भीम आर्मी को पहचान मिली।

- संगठन ने दलितों पर हुए अन्याय के बाद आवाज बुलंद की। 9 मई को रामनगर में आगजनी- हिंसा के बाद पुलिस ने चंद्रशेखर रावण, जिलाध्यक्ष कमल वालिया, मंजीत नौटियाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न आदि के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया।

- रावण पर एनएसए लगा दिया गया। रावण की रिहाई की मांग को लेकर दलित समाज अपनी एकता व ताकत दिखाने का प्रयास कर चुका है।

- अब दलित युवा अपनी शादी के कार्डों में रावण का फोटो छपवा रहे हैं।

- विकासखंड सरसावा के गांव ईस्माइलपुर के पवन कुमार गौतम की शादी 10 मार्च की है।

- इनकी बारात छुटमलपुर के गांव नवादा में जानी है। इन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर ऊपर भगवान बुद्ध और डा. आंबेडकर का फोटो छापा है तो नीचे चंद्रशेखर रावण की फोटो लगाई है।

- इसके अलावा हाल ही में 18 फरवरी को हुई गुलशन नौटियाल व अमिता रानी की शादी के कार्ड पर भी चंद्रशेखर के फोटो छापे गए।

- पवन कुमार गौतम का कहना है कि रावण पिछले दो साल से समाज व युवाओं के लिए काम कर रहे है।

- चंद्रशेखर समाज के हर वर्ग के युवा के आदर्श बन गए हैं, जिस कारण युवा उनके फोटो न केवल घरों में लगा रहे हैं बल्कि शादी के काडरें पर भी छपवा रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी?

एसपी सिटी, सहारनपुर का कहना है कि यह मामला किसी भी व्यक्ति की अपनी निजता का है कि वह अपनी शादी के कार्ड पर किस की फोटो छपवाए।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story