×

बदलते मौसम के मिजाज ने बढ़ाई गलन, तेज हवा से लौट आई ठंड

मौसम का बिगड़ा मिजाज देखकर अभिभावकों ने अनमने ढंग से बच्चों को स्कूल भेजा। वहीं खेतो में खड़ी गेहूं की फसलों को बूंदाबांदी से काफी लाभ मिला। जबकि लहटा की फसलों को नुकसान बताया जा रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Jan 2019 4:11 AM
बदलते मौसम के मिजाज ने बढ़ाई गलन, तेज हवा से लौट आई ठंड
X

लखनऊ: बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। जिससे जाती हुई ठंड ने एक बार फिर से लौट आई है। आज सुबह राजधानी में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवा से शहर वासियों को कंपकंपी का सामना करना पड़ा। अभी भी आसमान में बादल छाए हैं।

ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज करेंगे समापन

बीते दो दिनों से मौसम के रूख में नरमी थी। सूर्य के तेज से लोगों को गलन भरी सर्दी से राहत मिल गई थी। ऐसा लग रहा था कि मानो सर्दी ने मुंह मोड़ लिया हो, लेकिन सोमवार को सुबह से ही आसमान पर बादल थे। हल्की बारिश के बाद सूर्यदेवर बादलों के साथ लुकाछिपी खेलते रहे। थोड़ी देर में ठंडी हवाएं चलने लगी। हवा और बूंदाबांदी के बाद मौसम में सर्दी बढ़ गई।

ये भी पढ़ें— पूर्व डिप्टी एसपी के खिलाफ कोर्ट ने केस वापस लेने की अर्जी की मंजूर

मौसम का बिगड़ा मिजाज देखकर अभिभावकों ने अनमने ढंग से बच्चों को स्कूल भेजा। वहीं खेतो में खड़ी गेहूं की फसलों को बूंदाबांदी से काफी लाभ मिला। जबकि लहटा की फसलों को नुकसान बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें— नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ी, बेटी ने कहा- सुरक्षा की वजह से नहीं मिल पाई

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!