×

Web Check-in Process: एयरपोर्ट पर शुरू हुआ May I Help You डेस्क का संचालन, यात्रियों को मिलेगी मदद

Web Check-in Process: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा देने के लिए वेब चेक-इन प्रक्रिया शुरू की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2022 2:48 PM IST
Chaudhary Charan Singh International Airport
X

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (फोटो-सोशल मीडिया)

Web Check-in Process: हवाई सेवा का लाभ उठाने वाले यात्रियों को अमौसी एयरपोर्ट की तरफ से राहत दी गई है। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा देने के लिए वेब चेक-इन प्रक्रिया शुरू की है। इस सुविधा के तहत शुक्रवार को एयरपोर्ट की सीएसआई मेघना घोष ने दो यात्रियों को वेब चेक-इन प्रक्रिया से बोर्डिंग पास उपलब्ध कराने में मदद की। जिसपर दोनों यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन एवं मेघना घोष को धन्यवाद दिया।

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक और दो पर प्रस्थान और आगमन हॉल में मे आई हेल्प यू डेस्क बनाए गये है। इन डेस्क पर स्थित सीएसई यात्रियों को हवाई अड्डे पर आने वाली समस्याओं के निवारण में मदद करते है।

इसी प्रयास के तहत सीसीएसआई हवाई अड्डे की ग्राहक सेवा कार्यकारी (सीएसई) मेघना घोष ने हैदराबाद की यात्रा करने वाले दो वरिष्ठ नागरिकों को वेब चेक-इन करने में मदद की। इन दोनों यात्रियों को बोर्डिंग पास प्राप्त करने के लिए अनिवार्य वेब चेक-इन प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी।

टर्मिनल दो के मे आई हेल्प यू डेस्क पर तैनात मेघना ने उन्हें वेब चेक-इन प्रक्रिया में मदद की और उनके बोर्डिंग पास बनवाए। यह प्रक्रिया सरकार द्वारा विमान में प्रवेष करने के लिए अनिवार्य हैं।

दोनों यात्रियों ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें अपनी वापसी की उड़ान में भी वेब चेक-इन करना होगा। इस पर मेघना ने उन्होंने हाँ में जवाब दिया। मेघना की मदद से दोनों यात्री खुश हुए और उसको धन्यवाद कर सुरक्षा जांच की ओर प्रस्थान किया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story