×

चौरी चौरा शताब्दी समारोह: बरेली कारागार में शहीदों को याद, शामिल हुए ये अधिकारी

इसके पहले कार्यक्रम में वन्दे मातरम का गायन किया गया इसके बाद कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कार्यक्रम के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसको सभी उपस्थित लोगों ने देखा।

suman
Published on: 4 Feb 2021 3:12 PM GMT
चौरी चौरा शताब्दी समारोह: बरेली कारागार में शहीदों को याद, शामिल हुए ये अधिकारी
X
मंडलायुक्त आज जिला कारागार में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक तथा शहीद दामोदर स्वरूप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बरेली: चौरा चौरी घटना को याद कर मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को हमें उसके वास्तविक अर्थों में समझना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह चौरा चौरी घटना के बाद अंग्रेजों का दमन चक्र चला था।

शहीद सपूतों को याद करने का दिन

उन्होंने कहा कि आज देश की जो इतनी बुलंद इमारत खड़ी है, इस इमारत की बुनियाद के बारे में भी सेचना चाहिए कि कितने सेनानियों का बलिदान इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि यह बात याद रखने की है कि कुछ लोगों ने अपना सब कुछ न्यौछावर किया तब आजादी मिली है। उन्होंने बताया कि खान बहादुर खां ने बरेली में अंग्रेजो को नाको चने चबवा दिए।अंग्रेजों को बरेली में घुसने नहीं दिया था लेकिन उनके साथ ग़द्दारी करके उन्हें गिरफ़्तार कराया गया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया और फिर फांसी दी गई। उन्होंने कहा कि आज ऐसे शहीद सपूतों को याद करने का दिन है।

आज जिला कारागार में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी समारोह को मंडलायुक्त ने सम्बोधित किया। इससे पहले उन्होंने कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक तथा शहीद दामोदर स्वरूप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

barreli

यह पढ़ें....दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म शतरंज और त्राहिमाम तैयार, नजर आएंगे ये एक्टर

ज़िलाधिकारी ने भी दिए विचार

इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने चौरी चौरी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें उन आदर्शों को सदैव याद रखना होगा जिनके तहत हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। उन आदर्शों को जीवित रखना सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सभी को अपना दृष्टिकोण सदैव सकारात्मक रखना चाहिए चुनौतियाँ चाहें कितनी ही बड़ी क्यों न हों। ज़िलाधिकारी ने इससे पूर्व कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक तथा अमर शहीद सरदार सेठ दामोदर स्वरूप के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने शहीदों किया याद

जिला कारागार स्थित खान बहादुर खान की समाधि पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा इस अवसर पर मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने शहीदों व स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारजनों शहीद खान बहादुर खान के वंशज श्री सफन खान व लियाकत खां, शहीम पंकज अरोड़ा के माता व पिता श्री श्याम सुन्दर अरोड़ा, प्रेमलता अरोड़ा, क्रातिकारी श्री कृष्ण मुरारी अंसार की पत्नी श्रीमती उर्मिला असर, शहीद दीनदयाल की पत्नी उषा देवी, शहीद सिपाही अनिल कुमार सिह की पत्नी सुशीला देवी, नायक शमसहाय मिश्रा की पत्नी श्रीमती लीलावती, सिपाही कप्तान सिंह की पत्नी सुहागा देवी आदि की स्मृति चिन्ह व शाल उढाकर सम्मानित किया।

barreli

यह पढ़ें....पीलीभीत करेगा आपका स्वागतः सीमा पर बनेगा यूपी प्रवेश द्वार, डीएम की ऐसी तैयारी

महापुरूषों की प्रतिमाओं पर आज माल्यार्पण

इसके पहले कार्यक्रम में वन्दे मातरम का गायन किया गया इसके बाद कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कार्यक्रम के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसको सभी उपस्थित लोगों ने देखा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिला अधिकारी सहित शहीदों के परिवार जन व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जन तथा स्कूलों के छात्र/छात्राएं, अध्यापक आदि उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त कार्यालय बरेली में शहीद स्थल आदि पार्को में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर आज माल्यार्पण किया गया।

रिपोर्टर देश दीपक गंगवार

suman

suman

Next Story