TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चौरी चौरा कांड: शताब्दी वर्ष मनाएगी योगी सरकार, प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान घटित चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके ऐतिहासिक तथ्यों से युवा पीढ़ी तथा जनमानस को अवगत कराने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है।

Roshni Khan
Published on: 4 Jan 2021 10:58 AM IST
चौरी चौरा कांड: शताब्दी वर्ष मनाएगी योगी सरकार, प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
X
Yogi Adityanath कोरोना काल से सीखते हुए Yogi सरकार ने आयुर्वेद और होम्योपैथिक डॉक्टरों को दी नौकरी..

लखनऊ: आजादी की लड़ाई में चौरीचौरा कांड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके सौ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं जिसे लेकर प्रदेश सरकार नई पीढ़ी को को चौरीचौरा कांड के महत्व को बताने के लिए कई आयोजन करेगी। इस दौरान प्रदेश के सभी शहीद स्थलों के पुनरुद्धार के अलावा पूरे प्रदेश में गोष्ठियां नाटक आदि का आयोजन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मुरादनगर हादसा: ईओ निहारिका सिंह समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान घटित चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं

देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान घटित चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके ऐतिहासिक तथ्यों से युवा पीढ़ी तथा जनमानस को अवगत कराने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेएक बैठक के दौरान चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य व जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन करने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति वर्षपर्यन्त चलने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, जिनमें विद्यालयों में चौरीचौरा कांड पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, नाटिकाएं, कविताएं, निबन्ध लेखन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं इत्यादि जैसी गतिविधियां शामिल होंगी, पर विचार करेगी।

Chauri chaura incident Chauri chaura incident (PC: social media)

अगले वर्ष देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान घटित चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान घटित चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। ऐतिहासिक तथ्यों से युवा पीढ़ी तथा जनमानस को अवगत कराने से सम्बन्धित कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू की जाए।

ये भी पढ़ें:Disease X की हुई खोज, वैज्ञानिक बोले- खतरनाक है ये नई बीमारी, हो जाएं सावधान

आजादी की लड़ाई को चौरीचौरा काण्ड ने एक नई दिशा दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई को चौरीचौरा काण्ड ने एक नई दिशा दी। उन्होंने सामाजिक सौहार्द और आजादी के भाव के परिप्रेक्ष्य में आयोजनों की परिकल्पना करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चौरीचौरा काण्ड अंग्रेजों के विरोध में हुआ था। इसमें बड़ी संख्या में किसान और मजदूर शामिल थे। उन्होंने 5 फरवरी, 2021 से चौरीचौरा कांड और इतिहास के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाने के कार्यक्रमों का आरम्भ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के साथ-साथ जनमानस को अपने इतिहास को अवश्य जानना चाहिए।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story