TRENDING TAGS :
UP BOARDS 2018: आगरा में सामूहिक नक़ल, CCTV में कैद वीडियो
जहां प्रदेश सरकार लगातार नकल विहीन परीक्षा का दावा कर रही है वहीं आगरा के एक परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल का खुलासा हुआ है। यह सारा खुलासा कॉलेज
आगरा: जहां प्रदेश सरकार लगातार नकल विहीन परीक्षा का दावा कर रही है वहीं आगरा के एक परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल का खुलासा हुआ है। यह सारा खुलासा कॉलेज में परीक्षा की CCTV रिकॉर्डिंग से हुआ। मामले से सतर्क होकर अधिकारी हर परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच कह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला:
- महात्मा कपिलदेव इंटर कॉलेज, अरहेरा (सेंटर कोड 1091) की सीडी को देखने पर एक कक्ष में सामूहिक नकल का मामला पकड़ में आया।
- मंगलवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों को पर्चियां देता हुआ दिख रहा है।
- परीक्षार्थी एक दूसरे की सीट पर जाकर प्रश्नों के उत्तर भी बता रही हैं।
- रिकार्डिंग में सुबह 7:40 बजे एक परीक्षार्थी उठकर कक्ष निरीक्षक के पास पहुंचती है और नकल सामग्री लेकर जाती है।
- तुरंत दूसरी परीक्षार्थी पहुंचती है। वह भी पर्ची लेकर जाती है।
- कंट्रोल रूम में रिकार्डिंग देखे जाने के बाद कंट्रोल रूम प्रभारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को देने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है।
- इसमें केंद्र पर नकल कराए जाने की बात कही गई है।
डीआईओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि अभी सीसीटीवी फुटेज देखी नहीं है। यदि कैमरे में नकल कैद हुई होगी तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की जाएगी।
Next Story