TRENDING TAGS :
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने की पोलिटिकल पार्टीज से मुलाक़ात, चुनाव में शांति बनाये रखने का दिया आश्वासन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की । नसीम जैदी ने पिछले दो दिन में सभी पोलिटिकल पार्टीज से मुलाकत की। इस दौरान पार्टीज के नेताओं ने कैम्पेनिंग की परमिशन को डिपोज़ल करने के बारे में बात की।
लखनऊ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की । नसीम जैदी ने पिछले दो दिन में सभी पोलिटिकल पार्टीज से मुलाकत की है । इस दौरान पार्टीज के नेताओं ने कैम्पेनिंग की परमिशन को डिपोज़ल करने के बारे में बात की।
-प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सियासी दलों ने तीसरे और चौथे चरण में चुनाव प्रचार करने की अनुमति मांगी।
-इस दौरान कई अफसरों के खिलाफ शिकायत भी की गई। नेताओं ने चुनाव में भयमुक्त वातावरण और संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की मांग की।
कमिशन ने दिया नेताओं को आश्वासन
-नसीम जैदी ने कहा - चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब बाटने की संभावना है ऐसे में एक्साइज़ विभाग को नज़र रखने के लिए आदेश दिए गए हैं।
-चुनाव आयोग के मुताबिक़ काम में शिथिलता पाये जाने पर 5 अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
- नसीम जैदि ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऑब्ज़र्वर भी तैनात किये गए हैं। साथ ही प्रदेसग में भारी तादाद में केंद्रीय सुरक्षा बल मंगाया गया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले नसीम जैदी...
-नसीम जैदी ने बताया कि 900 इनकम टैक्स ऑफिसर्स काम कर रहे हैं। प्रदेसग के 6 एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेन्स यूनिट तैनात की गयी है।
-सभी जनपदों में मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी भी पेड न्यूज़ पर नज़र रखने के लिए काम कर रही है।
-पहले और दुसरे चरण के मतदान में जो मतदाता 5 बजे तक बूथ पहुंच जायेगा उसे चुनाव देने का अधिकार होगा।
-प्रदेश में VVPAT मशीन के ज़रिये मतदान होगा। साथ ही पोलिंग स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम किये गए हैं।
-इस बार दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जायेगी।