TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश ने कहा-सपा के लैपटाप को बीजेपी और बसपा झुनझुना कहती है

By
Published on: 17 Aug 2016 2:15 PM IST
अखिलेश ने कहा-सपा के लैपटाप को बीजेपी और बसपा झुनझुना कहती है
X

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव बुधवार को बीजेपी और बसपा पर जम कर बरसे। वह एसएनए में छात्राओं को कन्या विद्याधन बांटने गए थे । संगीत नाटक अकादमी में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि घोषणा-पत्र के अनुसार छात्र छात्राओं को जब लैपटाप दिए जाने लगे तो विरोधी बीजेपी और बसपा के लोग तिलमिला उठे।

यह भी पढ़ें... CM ने दिया तोहफाः मेट्रो से लैस यूपी का चौथा शहर बनेगा इलाहाबाद

उन्होंने इसे झुनझुना करार दिया। अब उन बच्चों से पूछो कि उस लैपटाप से उन्हें आगे बढ़ने में कितनी मदद मिली है। बच्चों के कंधे पर लैपटाप का बैग देख कितना अच्छा लगता है। उन्होंने सवाल उठाया कि यूपी में और किस सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए ऐसा काम किया है।

अखिलेश ने और क्‍या कहा

-सीएम ने बसपा के पत्थर के हाथी निर्माण पर भी सवाल उठाया और कहा कि 7-8 साल हो गए हाथी अपनी जगह पर खड़े हैं।

-जनता का पैसा हाथी बनाने में बर्बाद किया गया।

-उन्होंने आगरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया का कुत्ता खो जाने की भी चर्चा की।

-इस बात की खूब चर्चा हुई कि राज्य के मंत्री की भैंस खोजने में पूरी पुलिस लग गई।

-उसी पुलिस ने कुत्ता भी खोज निकाला । पुलिस की आलोचना करने वालों को कम से कम इसकी तारीफ करनी चाहिए।-उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में यूपी सरकार मेट्रो बनवा रही है तो पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी इस पर काम जल्द ही शुरू होगा।

-साजिश करने वाले तो ये कह रहे हैं कि मेट्रो का निर्माण केन्द्र सरकार करा रही है।

-राज्य के लोगों को इससे सावधान रहना होगा ।

-अखिलेश ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी चुनाव के बाद भी सपा ही सरकार बनाएगी।

-इस बार का घोषणापत्र भी सभी पार्टियों से अच्छा होगा। सपा घोषणापत्र के सभी वायदें पूरा करेगी।



\

Next Story