TRENDING TAGS :
औरैया के बेला में जल्द शुरू होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: सीएमओ
मेला का निरीक्षण करने आई डॉ अर्चना श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यव्यस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
औरैया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला में समपन्न हुआ। जिसमें आधा सैकडा से अधिक गर्भवती एवं अन्य विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान लोगों की कोरोना जांच की गयी पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी।
आरोग्य मेला रविवार को किया संपन्न
मेला का निरीक्षण करने आई डॉ अर्चना श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यव्यस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लंबे समय से तैयार खड़े अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया कि इस अस्पताल को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। जिससे कि यहां के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े।
डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने का आश्वासन
लोगों ने प्रश्न किया कि करोड़ों रुपए की कीमत से बना अस्पताल लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। जिससे भवन भी जर्जर हो रहा है। यदि इसमें चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाए तो यहां के लोगों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस पर उन्होंने शीघ्र इसमें डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े....लखनऊ: गोमतीनगर के विवेक खंड में होटल के कमरे में जिम ट्रेनर ने खुद को गोली से उड़ाया
कार्यक्रम में मौजूद रहे यह डॉ
इस अवसर पर डा वी पी शाक्य चिकित्सा अधीक्षक सी एच सी बिधूना, डॉ सिद्धार्थ कुमार,डॉ श्याम नरेश दुबे, घनश्याम गुप्ता फार्मेसिस्ट, प्रभात अवस्थी, विवेक पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह एल टी, श्रीमती आरती, सिया कुमारी ए एन एम, योगेन्द्र आयुष्मान, संजय यादव समेत सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। इस मौके पर ग्रामीण विनय चतुर्वेदी, कमलकांत, राम प्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, ए के सिंह राठौर, डब्बू मिश्रा, मजबूत सिंह भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : प्रवेश चतुर्वेदी औरैया
ये भी पढ़े.....किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।