×

उप्र सरकार ने सहकारी बैंकों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा: योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये देने का फैसला किया गया है, जिसकी पहली किस्त दी जा चुकी है। इससे देश के किसानों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 26 Feb 2019 1:19 PM IST
उप्र सरकार ने सहकारी बैंकों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा: योगी आदित्यनाथ
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर नाबार्ड द्वारा प्रायोजित उप्र कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं जिला सहकारी बैंकों हेतु मोबाइल वैन का लोकार्पण किया व झंडी दिखाकर रवाना रवाना किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक एक वक्त में अपने वजूद के लिए जूझ रहे थे। प्रदेश सरकार ने उनको पुनः उनके पुरातन वैभव की ओर अग्रसर करते हुए आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा है

उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का शुभारम्भ किया गया है। प्रदेश के 50 जिला सहकारी बैंकों में से 39 बैंकों को एक-एक वैन उपलब्ध कराई जा रही है जिससे 50 जनपद लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समृद्धि के लिए काम कर रही है। हम सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार लागत का डेढ़ गुना बढ़ा कर किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का कार्य किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये देने का फैसला किया गया है, जिसकी पहली किस्त दी जा चुकी है। इससे देश के किसानों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story