×

शाहजहांपुर: सीएम योगी ने कहा- जनवरी में होगी शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर के नवादा गांव में हैं। उन्होंने यहां शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया।

Manali Rastogi
Published on: 30 Dec 2018 2:52 PM IST
शाहजहांपुर: सीएम योगी ने कहा- जनवरी में होगी शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भर्ती
X
शाहजहांपुर: सीएम योगी ने कहा- जनवरी में होगी शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भर्ती

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर के नवादा गांव में हैं। उन्होंने यहां शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी बोले कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती जनवरी में होगी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जनवरी में ही 50 हजार पुलिसकर्मियों की भी भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें: नए साल की आहट और पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती, पार्टी तो बनती है

सीएम योगी ने कहा कि अगर भर्ती में कोई गड़बड़ी पाई गई तो आरोपी को तुरंत जेल भेजा जाएगा और उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि युवाओं और महिलाओं से जुडी हर योजना पर तेजी से काम होगा। इस दौरान सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर भी हमलावर हुए।

यह भी पढ़ें: PM ने दी अंडमान-निकोबार को करोड़ों की सौगात, कहा- बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जानवरों को खेतों में छोड़ने का काम सपा वालों का है। यही नहीं, बनारस में भी लाइट चोरी करते हुए सपा पदाधिकारी पकड़ा गया। सीएम योगी ने कहा कि सपा वाले षड्यंत्र कर रहे हैं। यही नहीं, सीएम योगी ने ये भी कहा कि गाय हमारी माता है, इसलिए हम उन्हें संरक्षण देंगे और उनके लिए गो संरक्षण केंद्र बनायेंगे।

यह भी पढ़ें: झारखंड का एक ऐसा डरावना क्षेत्र, जहां पुरुषों को दिन में निकलने में लगता था डर, वहां महिलाएं चला रही है कैफे

ऐसे में कोई भी गोवंश अब किसान की मेहमत नहीं करेगा यानि कोई गोवंश फसल नष्ट नहीं करेगा। इसके अलावा सीएम योगी ने विपक्ष पर और भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने शहीद के परिजनों को काफी देर तक लाभ से वंचित रखा। सीएम योगी ने शाहजहांपुर की जनता से वादा किया कि शहीदो की याद में संग्रहालय, लाइब्रेरी बीजेपी सरकार बनवाएगी।

यह भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू ने कहा- दो या दो से अधिक बच्चे पैदा करें युवा दंपति

साथ ही, सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही स्वतंत्र भारत की कल्पना पूरी होगी। मोदी जी के कारण ही हर देशवासी को आवास, गैस, शौचालय, बैंक खाता जैसी तमाम योजनाओं का लाभ मिल पाया है। सीएम योगी ने कहा कि 15 जनवरी तक हर परिवार को राशन कार्ड कैंप लगाकर देंगे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story