×

कोरोना टीका उत्सवः ज्योतिबा जयंती से, ये हस्तियां लेंगी हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'टीका उत्सव' के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है।...

Shreedhar Agnihotri
Published on: 9 April 2021 5:58 PM IST (Updated on: 9 April 2021 9:44 PM IST)
कोरोना टीका उत्सवः ज्योतिबा जयंती से, ये हस्तियां लेंगी हिस्सा
X

कोरोना( सोशल मीडिया)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती से लेकर 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती तक 'टीका उत्सव' मनाए जाने की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'टीका उत्सव' के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है।

इसके अलावा कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की उपस्थिति में तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है। आगामी 11 अप्रैल को राज्यपाल और राजनीतिक दलों के अध्यक्षों तथा सदन के दलीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। 12 अप्रैल को राज्यपाल तथा वे स्वयं महापौर एवं पार्षदों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम होगा।

योगी ने दिया निर्देशः

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से उपचार की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान सभी कोविड-19 के उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रहे। कोविड चिकित्सालयों में चिकित्साकर्मियों, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन पर्याप्त उपलब्धता रहें। एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के कोविड चिकित्सालयों में वेन्टिलेटर्स तथा हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की व्यवस्था अवश्य रहें। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर में प्राथमिकता के आधार पर लक्षित आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल संचालित किया जाए। एरा मेडिकल कॉलेज तथा टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जाए।

अस्पतालों की चेकिंगः

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनायी जाए जिसके तहत लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं। स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चेक किया जाए। चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं उपलब्धता के सम्बन्ध में विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की जाए। कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन 02 लाख कोरोना टेस्ट किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कुल टेस्ट में एक लाख टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 विधि से अवश्य किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि निगरानी समितियां पूरी तरह सक्रिय रहें। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।

लोगों को किया जा रहा जागरुकः

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में सभी सावधानियां बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का उपयोग करें। कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का पूरा उपयोग किया जाए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व सेनिटाइजेशन का कार्य अभियान चलाकर किया जाए। इससे कोरोना के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर लोगों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से स्क्रीनिंग के साथ-साथ रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने को कहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story