×

Ghazipur News: गाजीपुर में सीएम योगी ने किया बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण

Ghazipur News: सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की गाजीपुर की धरती पर बाबू राजेश्वर सिंह के प्रतीमा का अनावरण कर के मैं धन्य हो गया ।

Rajnish Mishra
Published on: 9 Sept 2022 6:32 PM IST
Chief Minister Yogi Adityanath unveils the statue of Babu Rajeshwar Singh
X

 गाजीपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतीमा का किया अनावरण

Ghazipur News Today: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुर्वांचल के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गाजीपुर के पीजी कॉलेज के प्रांगण में लहुरी काशी के मालवीय बाबू राजेश्वर. सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया । तत्पश्चात उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की गाजीपुर की धरती पर बाबू राजेश्वर सिंह के प्रतीमा का अनावरण कर के मैं धन्य हो गया ।

सीएम ने कहा की बाबू राजेश्वर सिंह ने शिक्षा का अलख जगाने वाले महान व्यक्ति थे। उन्होंने कहा की ऐसे महान व्यक्ति के प्रतीमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मुख्यमंत्री ने कहा की बाबू राजेश्वर सिंह 1957 में डिग्री कालेज की स्थापना की जो आज स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में 10 हजार छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करता है। और ये महाविद्यालय पुर्वी उत्तर प्रदेश मे एक शिक्षा का केन्द्र बना हुआ है।

बाबू राजेश्वर सिंह से आत्मीय संबंध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की लहुरी काशी के मालवीय बाबू राजेश्वर सिंह से हम लोगों का आत्मीय संबंध था। उन्होंने कहा की ये संयोग है की ये महाविद्यालय पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंध था उन्होंने कहा की जब गोरखपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही थी। तब गोरक्षनाथ पीठ ने अपने दो महाविद्यालय देकर विश्वविद्यालय की स्थापना किया था। उसी समय बाबू राजेश्वर सिंह से गोरक्षनाथ पीठ से संबंध हुआ तब से आजीवन इस संबंध का निर्वहन किया ।


राजेश्वर बाबू ने शिक्षा के लिए भगीरथ प्रयास किया

सीएम योगी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में बाबू राजेश्वर सिंह भगीरथ प्रयास किया । उन्होंने गाजीपुर के अतीत को वर्तमान से जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा की अतीत में गाजीपुर की धरती विश्वामित्र की धरती है। जहां अनेकों साधुसंतो व प्रकांड विद्वान हुए उस विरासत को वर्तमान में लाने का काम बाबू राजेश्वर सिंह ने किया। वो ही विरासत के प्रति श्रद्धा संम्मान है। उन्होंने कहा की भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमे अपने पुर्वजों का सम्मान करना होगा । उन्होंने कहा की इस विद्यालय ने 1957 से लेकर अब तक अनेकों विभूतियों को दिया है। जो देश सेवा कर रहे है।

माफिया बदमाश प्रदेश छोड़ भागे

सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा की गाजीपुर की छबि को पहले माफियाओं बदमाशों ने खराब कर के रख दिया था। अब योगी राज में माफिया बदमाश जेल में है तो कुछ प्रदेश छोड़ भाग गये है। वहीं बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त नू कहा की बाबू राजेश्वर सिंह लहुरी काशी के मालवीय थे। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक, अपर महाधिवक्‍ता उत्‍तर प्रदेश सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट अजीत कुमार सिंह ने सीएम येागी ने का माल्‍यार्पण किया और स्‍मृति चिह्न देकर सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्‍वागत प्राचार्य प्रो. डा. राघवेंद्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रभुनाथ चौहान, पूर्व मंत्री डा. संगीता बलवंत, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, पूर्व विधायक सुभाष पासी, युवा नेता पंकज सिंह चंचल, राघवेंद्र सिंह, भाजपा नेता आनंद सिंह, भाजपा के युवा नेता आदित्‍य सिंह, योगेश सिंह आदि नेता मौजूद थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story