×

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, पीएम मोदी के आने से पहले तैयारियों को परखेंगे मुख्यमंत्री

CM Yogi Varanasi tour : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी पहुंचेंगे। विकास कार्यों का जायजा लेंगे ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 5 July 2021 9:42 AM IST
Yogi Adityanath
X

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

CM Yogi Varanasi tour : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज काशी पहुंचेंगे। विकास कार्यों का जायजा लेंगे और इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की तैयारियों को देखने जिले में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाली तैयारियों की हकीकत भी जानेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जुलाई महीने में संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रस्तावित दौरा है। जिसके लिए सीएम योगी सोमवार और मंगलवार को वाराणसी में तैयारियां परखेंगे।

बताया जा रहा है कि सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे पर आने से पहले ही जिले के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी वाराणसी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री आज देर शाम वाराणसी आने के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बातचीत करेंगे। सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह वे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी प्रवास की तिथि तय हो सकती है। आपको बता दें कि 19 जुलाई से संसद का सत्र शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम मोदी इससे पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। पीएम के दौरे से पहले सीएम सभी तैयारियों को परखेंगे।

सीएम योगी वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे (फोटो - सोशल मीडिया)

इन जगहों का दौरा कर सकते सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इनका दौरा सोमवार से लेकर मंगलवार तक चलेगा। जानकारी के अनुसार सीएम योगी वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, आशापुर फ्लाईओवर, बीएचयू एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान बीएचयू, बेनियाबाग पार्किंग, गोदौलिया पार्किंग, एमसीएच विंग दीनदयाल अस्पताल जैसी इन जगहों का दौरा कर सकते हैं।



Shraddha

Shraddha

Next Story