TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज मुख्यमंत्री 5500 करोड़ की एक्वा लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ की ओर से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुसाफिर एक्वा लाइन में सफर का आनंद ले सकेंगे। इस मेट्रो रूट के शुरू होने के साथ नोएडा से ग्रेटरनोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी।

Anoop Ojha
Published on: 25 Jan 2019 8:36 AM IST
आज मुख्यमंत्री 5500 करोड़ की एक्वा लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी
X

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ की ओर से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुसाफिर एक्वा लाइन में सफर का आनंद ले सकेंगे। इस मेट्रो रूट के शुरू होने के साथ नोएडा से ग्रेटरनोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की 1449.61 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास भी किया जाएगा। प्राधिकरण , एनएमआरसी व प्रशासनिक अमले ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा कवर लिया गया है।

यह भी पढ़ें.....आलमबाग मेट्रो स्टेशन पहुंची अटल जी की कलश यात्रा

मेट्रो के संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रेक बन जाएगा। 29.7 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है। 17 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पार्किंग में 200 से 250 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। शुरुआत के एक साल इसका संचालन डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस से मुसाफिर मेट्रो में सफर की शुरुआत कर सकेंगे। पहले दिन सुबह 10.30 से शाम पांच बजे तक मेट्रो चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। शेष दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें.....नोएडा में चलेगी मेट्रो एक्सप्रेस

वहीं पार्किंग सुबह छह से रात 12 बजे तक होगी। पहले चरण में यहा 12 मेट्रो चलाई जाएंगी। इस लाइन पर प्रत्येक 15-15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलती रहेगी। मुसाफिरों की संख्या को देखते हुए इनके बीच की समय सीमे को कम किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेन का समय अ•ाी तय नहीं किया गया है। यहा चलने वाले स•ाी मेट्रो 4-4 कोच की होंगी। जिसमे एक मेट्रो में 1034 यात्री सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर एटीएम बूथों , पीने के पानी , खाने के लिए शॉप इत्यादि की सुविधा रहेंगी। वर्तमान में सेक्टर-51 की डीएमआरसी के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी नहीं होने से मुसाफिरों को थोड़ी निराशा जरूर होगी। लेकिन मार्च तक ब्लू व एक्वा लाइन को एक कारिडोर के जरिए जोड़ दिया जाएगा।

प्राधिकरण छह परियोजनाओं का लोकापर्ण तीन का होगा शिलान्यास

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए यमुना पर दूसरे पुल के उद्घाटन के साथ पांच अन्य परियोजनाओं का लोकापर्ण किया जाएगा। इनकी लागत 284.33 करोड़ रुपए है। यमुना नदी पर बने पुल का निर्माण 2014 में शुरू किया गया था। इसका उद्घाटन 2019 में किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक पार्क शिल्प हॉट का निर्माण 2015 में शुरू किया गया वहीं, कमांड कंट्रोल रूप का निर्माण 2014 में शुरू किया गया। इन परियोजना के अलावा शाहदरा ड्रेन के चौड़ीकरण की योजना 2012 में शुरू की गई। सात साल बान इस परियोजना का लोकापर्ण किया जाएगा। वहीं, 1165.28 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। शिलान्यास के बाद इन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इनमे चिल्ला एलिवेटड परियोजना की शुरुआत करीब 7 साल बाद होगी।

यह भी पढ़ें......मप्र में 750 मेगावाट सौर संयंत्र शुरू, दिल्ली मेट्रो को मिलेगी बिजली

एक नजर में एक्वा मेट्रो

-एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है।

-कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर।

-15 मेट्रो स्टेशन नोएडा में और 6 मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा में होंगे।

-92 किमी प्रति घंटा होगी अधिकतम रफ्तार, 35 किमी प्रतिघंटा की औसतर रफ्तार पर होगा संचालन।

-1034 यात्री एक बार में एक ट्रेन में कर सकेंगे सफर, पांच मिनट की फिक्वेंसी पर सेवा उपलब्ध होगी।

-चार कोच की मेट्रो का संचालन होगा शुरूआत में, जरूरत पड़ने पर छह कोच तक किए जा सकते हैं।

-5,503 करोड़ रुपये है इस कॉरिडोर का बजट।

-5 अगस्त 2015 को शुरू हुआ था इस रूट का सिविल निर्माण कार्य।

-पहले चरण में 12 मेट्रो ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

21 स्टेशनों में से 17 स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

-प्रत्येक स्टेशन पर 200 से 250 वाहनों की क्षमता होगी

-स्टेशन की बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए डिपो समेत स•ाी स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।

-केवल ट्रेन के संचालन के लिए अलग से बिजली का प्रयोग किया जाएगा।

-एक्वा लाइन मेट्रो पर एयरपोर्ट जैसी लोकल ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध होगी, एप आधारित कैब, बाइक टैक्सी, आॅटो होंगे शामिल

प्राधिकरण की इन परियोजनाओं का किया जाएगा लोकापर्ण

परियोजना लागत (करोड़)

-यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट दूसरे पुल का निर्माण 119.95

-सेक्टर-33 में शिल्प हाट एवं बुनकर •ावन 72.57

-सेक्टर-108 में ट्रैफिक पार्क का निर्माण 34.71

-सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल रूम का निर्माण 22.35

-शाहदरा ड्रेन पर एमपी-3 पर पुल का चौड़ीकरण 20.00

-मातÞ एवं बाल सदन सेक्टर-62 14.75

यह भी पढ़ें.....कोलकाता मैदान मेट्रो स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग, 11 लोगों की तबियत बिगड़ी

शिलान्यास हेतु प्रस्तावित परियोजनाएं

परियोजना लागत

चिल्ला रेगुलेटर सेक्टर-14ए से एमपी-3 मार्ग तक शाहदरा ड्रेन के समानान्तर एलिवेटड रोड 650

डीएससी मार्ग पर अगाहपुर पेट्रो पंप से एसईजेड तक एलिवेटड रोड का निर्माण 460

सेक्टर-51,52,71 एवं 72 के चौराहे पर अंडरपास का निर्माण 55.28

यह भी पढ़ें.....Good News: लखनऊ मेट्रो ने लौटाया यात्री का बीस हजार नकद और एटीएम कार्ड

नोफोमा व किसान कर सकते है विरोध

मुख्यमंत्री को उनके किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए शुक्रवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे आम्रपाली, जेपी, अर्थ के अलावा वि•िान्न परियोजनाओं के खरीददार बोटेनिकल गार्डन पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान फ्लैट खरीदारों का सवाल होगा अधूरे पड़े प्रोजेक्ट में फंसे फ्लैट खरीदारों को उनका घर दिलाये जाने के योगी जी के वायदे का क्या हुआ? साथ ही प्रदर्शन के जरिए मांग उठाई जाएगी कि आगामी बजट सत्र में सरकार स•ाी अधूरे परियोजनाओं का कार्य शुरू कराए जाने के लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था करे। बैंक ईएमआई पर तब तक रोक लगाने का निर्देश दे जब तक कि फ्लैटों का कब्जा नहीं मिल जाता। आधी अधूरी अग्रीमेंट टु सबलीज के आदेश को वापिस लिया जाए। इसके अलावा होशियारपुर गांव के नाम पर मेट्रो स्टेशनों का नाम नहीं करने पर किसानों में रोष है। वह •ाी सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अपना विरोध कर सकते है। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सेक्टर-137 मेट्रो पर है।

यह भी पढ़ें.....भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की ‘सूरत’ दिखने लगी ‘खूबसूरत’, फिनिशिंग का काम शुरू, देखें तस्वीरें

फूलो की बगिया से सजा सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन

मुख्यमंत्री सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए स्टेशन को सजाने सवारने का काम किया जा रहा है। पूरे स्टेशन को फूलो की बगिया की तरह सजा दिया गया है। एसएसपी के अलावा तमाम आला अधिकारियों ने सुरक्षा व स्टेशन का जाएजा लिया। शाम तक स्टेशन पर सजावट का सारा काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद इसके कवर कर दिया गया। ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।

यह भी पढ़ें.....तीन दिवसीय ‘मेट्रो कार्निवल’ के साथ LMRC करेगा नए साल का स्वागत

क्या होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

सुबह 9:10 बजे- लखनऊ से हेलीकॉप्टर से सीएम रवाना होंगे।

सुबह 11:00 बजे- सेक्टर-85, नोएडा हेलीपैड पर उतरेंगे।

सुबह 11:10 बजे- इंडिया टीवी कार्यालय जाएंगे।

12:35 बजे- सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। एक्वा लाइन का उद्द्दघाटन

01:35 बजे- डिपो मेट्रो स्टेशन, ग्रेटर नोएडा। यमुना ब्रिज व अन्य परियोजनाओं का उद्द्दघाटन करेंगे।

2:15 बजे-ग्रेटर नोएडा के टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर की स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे।

3:25 बजे- टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स पर बने हेलीपैड से लखनऊ रवाना



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story