×

BRD मामले में 7वें आरोपी ने किया सरेंडर, चीफ फार्मासिस्ट हिरासत में

aman
By aman
Published on: 14 Sept 2017 2:36 AM IST
BRD मामले में 7वें आरोपी ने किया सरेंडर, चीफ फार्मासिस्ट हिरासत में
X
BRD मामले में 7वें आरोपी ने किया सरेंडर, चीफ फार्मासिस्ट हिरासत में

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में सरेंडर और गिरफ्तारियों का दौर जारी है। बुधवार (13 सितंबर) को आरोपित चीफ फार्मासिस्ट गजानन जायसवाल ने भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

वहीं, मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौक से गिरफ्तार किए गए आरोपित सहायक लेखाकार संजय त्रिपाठी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें ...HC: BRD अस्पताल में बच्चों की मौत पर सचिव ने पेश की सीलबंद रिपोर्ट

पूर्णिमा शुक्ला की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

इस मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा, उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला, डॉ. कफील खान, एनस्थीसिया प्रभारी रहे डॉ. सतीश व लेखाकार सुधीर पांडेय भी बुधवार को कोर्ट में पेश किए गए। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने डॉ पूर्णिमा शुक्ला की 14 दिन की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया। वहीं पूर्व प्रिसिंपल डॉ. राजीव मिश्रा व डॉ. सतीश की अगली पेशी अब 20 सितंबर को तय की गयी है। साथ ही, डॉ. कफील खान की अगली अगली पेशी 15 सितंबर व सुधीर पांडेय की अगली पेशी 22 सितंबर को होगी।

ये भी पढ़ें ...गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा चौथा आरोपी

अब तक 7 आरोपित पहुंचे जेल

चीफ फार्मेसिस्ट गजानन जायसवाल के सरेंडर करने के बाद इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में अब तक सात आरोपित आ चुके हैं। जबकि, दो अन्य आरोपित पुष्पा सेल्स के मालिक मनीष भंडारी व उदय प्रताप शर्मा पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं।

ये भी पढ़ें ...BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर सरकार ने लगाया सूखे पुलाव का मरहम



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story