×

चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन को 3 महीने का एक्सटेंशन, 31 को होना था रिटायर

Admin
Published on: 23 March 2016 10:02 PM IST
चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन को 3 महीने का एक्सटेंशन, 31 को होना था रिटायर
X

लखनऊ: यूपी के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया है। newztrack.com की खबर की पुष्टि चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के ट्वीट से हो गई है।

राज्य सरकार की सिफारिश पर एक्सटेंशन केंद्र सरकार ने दी है। रंजन 1978 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह 31 मार्च को रिटायर होने जा रहे थे।



Admin

Admin

Next Story