×

चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन की हालत बेहतर, सिर में था ढाई इंच का घाव

Newstrack
Published on: 18 May 2016 11:00 AM IST
चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन की हालत बेहतर, सिर में था ढाई इंच का घाव
X

लखनऊः चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन की हालत बेहतर है। डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमकार यादव ने newztrack को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि बुधवार शाम तक आलोक रंजन को घर भेज दिया जाएगा। चीफ सेक्रेटरी के सिर में लगभग ढाई इंच का घाव था। इसमें टांके लगाए गए। सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी आ चुकी है जो नॉरमल है।

क्या था पूरा मामला

-यूपी के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन बुधवार की सुबह अपने आवास के बाथरूम में फिसल गए। जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी।

-आनन फानन में उन्हें लोहिया आयुविज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।

-उनका सीटी स्कैन कराया गया था। डॉक्‍टरों की मानें तो अब वो ठीक हैं।

javeed-ahmad-dgp चीफ सेक्रेटरी को देखने हॉस्पिटल पहुंचे यूपी के डीजीपी जावीद अहमद

सीएम ने भी डॉक्टरों से जाना चीफ सेक्रेटरी का हाल-चाल

-सीएम अखिलेश यादव ने भी डॉक्टरों से चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन का हाल-चाल जाना।

-फिलहाल डॉक्टर उनकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं।

-डाॅक्टरों ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी को कुछ लोग लेकर सुबह 10 बजे हॉस्पिटल पहुंचे थे।

आलोक रंजन के घायल होने की खबर लगते ही उनके शुभचिंतक आईएएस अफसरों और पत्रकारों का लोहिया हॉस्पिटल में जमावड़ा लग गया। इस दौरा यूपी के डीजीपी जावीद अहमद, एसएसपी मंजिल सैनी समेत कई अधिकारी और पत्रकार मौके पर हॉस्पिटल पहुंचे।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें रंजन को देखने आए लोगाें की तस्‍वीरें...

[su_slider source="media: 40393,40394,40392,40391,40390" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]आखिरकार बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपनी शादी की हर रस्म को बहुत एंजॉय किया। इनकी शादी में इनके फैमिली मेंबर्स के अलावा फ्रैंड और बॉलीवुड की कई सेलीब्रेटिज भी शामिल हुए। शादी और रिसेप्शन में शाहरुख़ खान, सलमान खान, बच्चन्स फैमिली, प्रीति जिंटा, सोनम कपूर, सुष्मिता सेन और भी कई लोग शामिल थे।[/su_slider]



Newstrack

Newstrack

Next Story