×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुख्यमंत्री विवाह योजना के शादियों काजी ने निकाह पढ़ाने से किया इंकार, ये है मामला

काजी का कहना है कि पिछले निकाह के 20 हजार पांच सौ रूपये जब तक नहीं मिल जाते हैं तब तक वह सरकारी कार्यक्रम मे निकाह नही पढ़एंगे। आज होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम में काजी ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया है।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 4:07 PM IST
मुख्यमंत्री विवाह योजना के शादियों काजी ने निकाह पढ़ाने से किया इंकार, ये है मामला
X

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हाने वाले शादियों में यहां के काजियों ने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया है। काजी का कहना है कि पिछले तीन सरकारी कार्यक्रम मे निकाह कराने का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। जब अपना पैसा अल्पसंख्यक अधिकारी से मांगते हैं तो वह धमकाते भी है।

ये भी पढ़ें—Good News: रेलवे में 1.03 लाख नई भर्तियां जल्द

काजी का कहना है कि पिछले निकाह के 20 हजार पांच सौ रूपये जब तक नहीं मिल जाते हैं तब तक वह सरकारी कार्यक्रम मे निकाह नही पढ़एंगे। आज होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम में काजी ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया है। वहीं इस सवाल को कैबिनेट मिनिस्टर टालते नजर आए।

मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत आए मंडी समिति मे सरकारी कार्यक्रम होना है। ऐसे मे वहां पर 15 मुस्लिम जोङो की भी शादियां होनी है। लेकिन कार्यक्रम मे निकाह पङाने वाले काजी वसीम मीनाई ने निकाह पङाने से इंकार कर दिया है। काजी के इंकार करने पर अब कार्यक्रम मे होने वाले मुस्लिम जोड़ो के निकाह कैसे हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें— ऐसे बनें CBI आफिसर

काजी वसीम मीनाई का कहना है कि इससे पहले यहां पर तीन सरकारी विवाह कार्यक्रम हुए है। जिसमे करीब 41 निकाह हमने पढ़ाए है। वैसे एक निकाह के 11 सौ रूपये लेते है। लेकिन जिला प्रशासन ने कहा था कि वह निकाह का भुगतान देंगे। काजी का कहना है कि गरीबों का विवाह योजना चल रही है। ऐसे मे 500 रूपये एक निकाह के देना चाहिए। तीन बार अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पैमेंट के लिए बिल लगा दिए है। और उनका भुगतान हो जाएगा।

आज फिर सामुहिक विवाह कार्यक्रम हो रहा है। जहां पर मुस्लिम जोङो का निकाह होना है। ऐसे मे अब काजी ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया है। ऐसे अब अल्पसंख्यक अधिकारी काजी को फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें— जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें डिटेल

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि मेरे संज्ञान मे मामला नही है। मीडिया के पास हमेशा गलत जानकारी होती है। अगर ऐसा है तो उसकी पहले जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही किसी पर कार्यवाई की जाती है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story