×

डॉक्टरों को नहीं खिलाया चाउमीन और डोसा, बरती लापरवाही, बच्चे की हुई मौत

सरकारी हॉस्पिटल डफरीन में डॉक्टरो का मामला सामने आया है। अब सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर चोरी छिपे तीमारदारो से रूपए ऐठ रहे हैं। जबकि सरकारी अस्पतालों में मरीजों से पैसे नहीं लिए जाते हैं।

priyankajoshi
Published on: 19 Oct 2016 5:56 PM IST
डॉक्टरों को नहीं खिलाया चाउमीन और डोसा, बरती लापरवाही, बच्चे की हुई मौत
X

dufferin-hospital-kanpur-ne

कानपुर : सरकारी हॉस्पिटल डफरिन में डॉक्टरो की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों ने चोरी छिपे तीमारदारों से रुपए मांगे और चाउमीन, डोसा की मांग की। डॉक्टरों की मांग पूरी ना होने के एवज में बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

क्या था मामला?

-हरबंस मोहल में रहने वाले दीप वर्मा की पत्नी सालनी की डिलीवरी होनी थी।

-दीप ने अपना पत्नी को डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया था।

-सालनी की 16 ओक्टूबर को नार्मल डिलीवरी हुई थी।

-उसके के मुताबिक 17 तारीख को बच्चे को झटके आने लगे तो डॉक्टरों ने उसे एनआईसीयू में रख दिया ।

-इसके बाद डॉ राठोर और महिला स्टाफ कहने लगा की अब तुम्हारे बच्चे की तबियत ठीक है।

kanpur-story-dufferin-hospi

परिजनों ने किया हंगामा

-परिजनों ने डफरिन अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि चाउमीन ,कोल्ड्रिंक और खर्चा नहीं दिया तो बच्चे के इलाज पर लापरवाही बरती जिससे उसकी मौत हो गई।

-बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और बच्चे के शव को परिजनों को दिलाया ।

वहीं परिजनों ने डाक्टरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

डॉक्टरों ने मांगा खर्चा

-महिला डॉक्टर कहने लगी कुछ खर्च कर जाओ चाउमीन और कोल्ड ड्रिंक ले कर आओ।

-परिजनों ने जवाब दिया कि जब हम जाएंगे तो आप को खर्चा दे देंगे।

-डॉक्टरों ने कहा कि अगले दिन मेरा करवा चौथ का उपवास है।

-बुधवार को डॉक्टरों ने कहा की हम आप के बच्चे को नहीं बचा पाए।

newstrack-kanpu-story

पति का क्या कहना है?

-दीप ने बताया की जब बच्चे का जन्म हुआ तो डॉक्टरों ने हजार रुपए लिए।

-इसके बाद जांच कराने के नाम पर भी रुपए लिए गए।

-उन्होंने ने बताया कि आए दिन डॉक्टर नास्ता मंगवाते थे।

-अगर उनको नाश्ता कराते थे तो ही वह ठीक से देखभाल करते थे।

-यदि उनकी मांगे पूरी ना करो तो वह उदासीन रवैया अपना लेते थे। इसी वजह से बच्चे की जान गई है।

-इसकी शिकायत हमने कोतवाली में की है। पुलिस ने कार्यवाई करने की बात कही है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

kanpur-story-newstrack

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

baby-died-kanpur-hospital-n

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

kanpur-govt-hospital-newst

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...

dufferin-hospital-newstrack

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story