×

नहीं रुक रही बाल मजदूरी: मनरेगा के तहत बच्चों से कराया जा रहा काम

Ashiki
Published on: 25 Feb 2020 10:18 AM GMT
नहीं रुक रही बाल मजदूरी: मनरेगा के तहत बच्चों से कराया जा रहा काम
X

सिद्धार्थनगर जिले के लोटन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुसनहा में सरकार द्वारा निर्धारित नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यंहा नाबालिक बच्चो से मनरेगा योजना के तहत किये जाने वाले काम को कराया जा रहा है। काम करने वाले आधा दर्जन बच्चे प्राथमिक व जूनियर स्कूल के विद्यार्थी है । इन्हें 250 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है।

लगभग आधा दर्जन बच्चों से कराया जा रहा काम

सिद्धार्थनगर जिले के लोटन ब्लॉक के सुसनहा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बन रहे एक नाले के निर्माण में लगभग आधा दर्जन बच्चे काम कर रहे हैं। जिस उम्र में इनके हाथों में किताबे और पेन होना चाहिये था, उस उम्र में यह बच्चे हाथों में फावड़ा, कुदाल व मिट्टी से भरे तसले लिए काम कराया जा रहाहै। एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान काम कराने के लिए नौनिहालों के भविष्य से खुले आम खिलवाड़ कर रहे है।

ये भी पढ़ें पटनाः बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी ने 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ का बजट पेश किया

Image result for child labour

इस मामले पर मनरेगा योजना के तहत बच्चो से काम कराने के मामले को लेकर जिले के मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Image result for child labour

गौरतलब है कि मनरेगा योजना संचालित करने का उद्देश्य था कि गाँव मे रहने वाले कामगारों को रोजी रोटी के लिए दूर दराज भटकना न पड़े। उन्हें गाँव मे ही इतना काम मिल जाय कि उनका गुजारा हो जाय। लेकिन इस योजना के उद्देश्यों को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान की भूमिका बेहद संदिग्ध देखी जा सकती है। इस योजना के तहत बच्चो की जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही मस्टररोल में कामगारों की संख्या में हेराफेरी कर खूब धांधली भी की जाती है।

ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! इतनी ऊंचाई पर डांस कर इस युवक ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ashiki

Ashiki

Next Story