×

शर्मनाक ! मासूम को झोले में पेड़ से लटकाकर चली गई मां, गैरों ने लिया शुभ को गोद

sujeetkumar
Published on: 30 Dec 2016 6:03 PM IST
शर्मनाक ! मासूम को झोले में पेड़ से लटकाकर चली गई मां, गैरों ने लिया शुभ को गोद
X

चाइल्ड लाइन ने लिया मासूम को गोद

कानपुर: एक कलयुगी मां बीती रात अपने मासूम बच्चे को झोले में पेड़ से लटका कर चली गई। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने बाहर जाकर देखा तो वह कड़ाके की ठंड में पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को काशीराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया।

क्या है मामला ?

-चकेरी थाना क्षेत्र के हरजेंद्र नगर इलाके में बीती गुरुवार रात झोले में महज 10 घंटे के मासूम बच्चे को कोई रख गया था ।

-बच्चा पूरी रात कड़ाके की ठंड में ठिठुरता रहा।

-सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर झोले में पड़ी तो उन्होंने ने इसकी सुचना चकेरी पुलिस को दी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

चाइल्ड लाइन ने की मदद

-चाइल्ड लाइन के ऑर्डिनेटर विनय ओझा ने बताया कि हरजेंद्र नगर में यह बच्चा झोले में टंगा पाया गया था।

-पुलिस ने बच्चे को काशीराम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था।

-जहां पर डॉ रेनू जोजफ ने बच्चे को स्वस्थ्य बताया।

-इसके बाद पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।

-चाइल्ड ने इसकी सूचना बाल कल्याण न्यायपीठ को दे दी है।

-बच्चे को सुभास चिल्ड्रेन भेजा गया है।

-जहां संजुला पांडे उसकी देख रेख कर रही है।

क्या कहा संजुला पांडे ने

-उन्होंने बताया कि इस बच्चे को पैदा हुए मात्र 10 घंटे ही हुए है।

-इस खबर को सुनकर हमें हैरानी हुई।

-यदि इस बच्चे के माता पिता की जानकारी होती हैं तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

-बच्चे को गोद लेने वाले चाइल्ड लाइन से संपर्क कर चुके है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story