हाथरस में मिड-डे मील खाकर कई बच्चे बीमार, 11 को अस्पताल में दाखिल कराया गया

By
Published on: 18 Oct 2016 8:19 PM GMT
हाथरस में मिड-डे मील खाकर कई बच्चे बीमार, 11 को अस्पताल में दाखिल कराया गया
X

हाथरसः यहां के सहपऊ इलाके के नागला प्रेम सिंह गांव के प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद तमाम बच्चे बीमार हो गए। मंगलवार दोपहर ये घटना हुई। पहले तो गांववाले सभी का इलाज करते रहे। बाद में हालत बिगड़ने पर 11 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया।

क्या है मामला?

नागला प्रेम सिंह गांव के प्राथमिक स्कूल में मंगलवार दोपहर को बच्चों को मिड-डे मील परोसा गया था। इसे बच्चों ने खाया। इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें उल्टियां और दस्त शुरू हो गए। 11 बच्चों को शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया। सभी का वहां इलाज चल रहा है।

क्या कहते हैं अफसर?

सादाबाद के एसडीएम अभिषेक कुमार को बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी मिली। इसके बाद वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। एसडीएम के मुताबिक सभी को फूड प्वॉयजनिंग हुई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मिड-डे मील को बच्चों को देने से पहले खुद किसी टीचर को खाना पड़ता है। इस मामले में इस नियम की भी अनदेखी किए जाने का मामला सामने आ रहा है।

Next Story