×

केंद्रीय जल आयोग द्वारा आयोजित 'चित्रकला प्रतियोगिता' में दिखी बच्चों की रुचि

शनिवार को शहर में न्यू-हैदराबाद स्थित केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार के माध्यम से एक 'चित्रकला प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी के कुछ स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला को प्रदर्शित किया।

Aditya Mishra
Published on: 17 March 2019 11:00 AM IST
केंद्रीय जल आयोग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की रुचि
X

लखनऊ: शनिवार को शहर में न्यू-हैदराबाद स्थित केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार के माध्यम से एक 'चित्रकला प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी के कुछ स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सनफ्लॉवर पब्लिक स्कूल के साथ अन्य स्कूल के भी बच्चे थे।

इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जल आयोग के अधिकारी आशीष पॉल ने बच्चों को चित्रकला की बारीकियों सिखाते हुए, उनकी कला को सराहा।

इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ एक ऐसे एन.जी. ओ. के बच्चों ने भाग लिया, जिनका कभी स्कूल से सामना तक नही हुआ।

ये बच्चे पटरी किनारे बनी झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों में रहते हैं, जिनके पास स्कूल जाने के लिए पैसे तक नही हैं।

ये भी पढ़ें...आशुतोष की तस्वीरों में देखिये लखनऊ में परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

इन बच्चों का भाविष्य संवारने का काम कर रहे हैं धीरज वर्मा(सेक्रेटरी,अभिकल्पना)। जो कि पेशे से एक बैडमिंटन कोच हैं और पिछले 20 सालों से बैडमिंटन की कोचिंग दे रहे हैं, इन्होंने इन बच्चों को पढ़ाने के लिये अपनी संस्था में कुछ टीचर्स रखे, जो नि:शुल्क रूप से बच्चों को पढ़ाते हैं, जिसका परिणाम इस 'चित्रकला प्रतियोगिता' में साफ देखने को मिला।

'अभिकल्पना-एक पहल' संस्था के बच्चों ने इस प्रतियोगिता की ग्रुप बी कैटेगरी में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। जो संस्था तथा बच्चों के लिये बहुत गर्व की बात है, और इसका सारा श्रेय अभिकल्पना की शिक्षिका रिचा को जाता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से इन बच्चों के अंदर बसे हुनर को एक सही मुकाम दिया।

कार्यक्रम के अंत में आशीष पॉल द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और प्राइज दिए गए। इस मौके पर प्रखर वर्मा, धीरज वर्मा के साथ विभिन्न स्कूलों के टीचर्स और जल आयोग के लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...गोवा के मजेदार खाने का मजा अब लखनऊ में



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story