×

Chitrakoot Accident: तेज रफ्तार लोडर ने आठ लोगों को कुचला, पांच बारातियों समेत छह लोगों की मौत

Chitrakoot Accident News: भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली-कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की सुबह झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे किनारे वैवाहिक कार्यक्रम में आए आठ लोगों को तेज रफ्तार लोडर ने बुरी तरह रौंद डाला। जिसमें पांच बारातियों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 9 July 2022 10:09 AM IST
हादसे के बाद मौजूद पुलिस और लोग
X

हादसे के बाद मौजूद पुलिस और लोग (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Chitrakoot Accident News: भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली-कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की सुबह झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे किनारे वैवाहिक कार्यक्रम में आए आठ लोगों को तेज रफ्तार लोडर ने बुरी तरह रौंद डाला। जिसमें पांच बारातियों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे में जाम लगा दिया। सूचना पाकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अतुल शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

रौली कल्याणपुर निवासी राजबहादुर की बहन की शुक्रवार को शादी थी। बारात बांदा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जारी गांव से आई थी। शनिवार को सुबह करीब छह बजे घर पर वैवाहिक रस्में हो रही थी। महिलाएं मंगलाचार गीत गा रही थी। बाहर बारातियों समेत राजबहादुर के कुछ रिश्तेदार बैठे थे। राजबहादुर का मकान हाईवे किनारे है। बताते हैं कि अतर्रा की ओर से टमाटर से लदा तेज रफ्तार लोडर कर्वी की तरफ आ रहा था। दरवाजे के बाहर हाईवे किनारे बैठे बारातियों व रिश्तेदारों समेत आठ लोगों को लोडर ने बुरी तरह रौंद डाला।

जिसमें बांदा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जारी निवासी नरेश पुत्र शिवरतन, रामरुप पुत्र प्यारेलाल, छक्का पुत्र मातादीन, अरविंद पुत्र नथुवा निवासी खुरहंड व सोमदत्त निवासी कौहारी थाना पहाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भगवानदास पुत्र ललुआ निवासी जारी, रामनारायण पुत्र कल्लू निवासी बडोखर बुजुर्ग थाना गिरवां जनपद व एक अन्य बाराती भानूप्रताप गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इलाज के दौरान भानूप्रताप ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने हादसा स्थल पर ही आक्रोशित होकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय व थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाया। कुछ ही देर बार डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अतुल समेत भी मौके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों के समझाने पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ और जाम खुला। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दुल्हन के सगे और चचेरे बहनोई की मौत से कोहराम हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। मृतकों में शामिल जारी निवासी नरेश दुल्हन का सगा एवं कौहारी निवासी सोमदत्त चचेरा बहनोई है। इसके अलावा दो मृृतक रामरुप व छक्का निवासी जारी बैंड पार्टी से है। जबकि दो अन्य मृतक अरविंद निवासी खुरहंड व भानूप्रताप रिश्तेदार बताए जा रहे है। यह दोनों लोग भी बारात में आए थे।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story