×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने CHC का किया निरीक्षण, प्रसूताओं से कहा- जन्म के बाद शिशु को कराएं स्तनपान

Chitrakoot News: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सीएचसी पहाड़ी में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत देखते हुए तीमारदार व मरीजों समेत प्रसूताओं से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 7 Aug 2022 8:48 PM IST
Additional Chief Secretary Health inspected the CHC, told the obstetricians - breastfeed the baby after birth
X

चित्रकूट: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने CHC का किया निरीक्षण

Chitrakoot News: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Health Amit Mohan Prasad) ने सीएचसी पहाड़ी में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत देखते हुए तीमारदार व मरीजों समेत प्रसूताओं से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी ली।

वहीं डीएम अभिषेक आनंद ने सीएचसी में पहुंचकर अपर मुख्य सचिव को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (covid vaccination center) के निरीक्षण में बताया गया कि 37 लाभार्थियों ने बूस्टर डोज लगवाया।

बच्चे को मां का दूध जरूरी- अपर मुख्य सचिव

प्रसव कक्ष में भर्ती महिला पिंकी पत्नी उमेश साईंपुर, ललिता पत्नी धर्मेंद्र पचोखर, गेदिया पत्नी कुलदीप इटौरा, पूजा पत्नी राजेंद्र देवल से उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी। प्रसूता महिलाओं से कहा कि जन्म के बाद बच्चे को मां का दूध जरूरी है।


सीएचसी प्रभारी ने पेयजल व जनरेटर की बताई समस्या

सभी महिलाओं से जन्म के बाद बच्चे को दूध पिलाने की अपील किया। सीएचसी में खानपान साफ-सफाई स्वास्थ्य निरीक्षण के दौरान ठीक रहा। वहीं सीएचसी प्रभारी डा उदय प्रताप सिंह ने पेयजल, जनरेटर की समस्या से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को अवगत कराया।


डीएम ने सीएचसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वहीं डीएम ने सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 18 से 60 वर्ष बूस्टर डोज कैंप का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने किया। इस मौके पर अपर निदेशक डा रमेश तोमर, हेमंत यादव, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, डा बरखा सिंह, डा आकांक्षा, डा शैलेंद्र सिंह, एलटी डा राजेंद्र सिंह, यात्रा भारद्वाज, चीफ फार्मासिस्ट डा मान सिंह, एएनएम शिवलता त्रिपाठी, सीएचओ शुभम गुप्ता, संगिनी उर्मिला गुप्ता, आशा शबनम बेगम, विद्यावती साहू आदि मौजूद रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story