TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: एआरटीओ पर हमले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, शनिवार को हुई थी घटना
Chitrakoot News: बीते शनिवार की दोपहर में गोडा मोड के पास एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला व उनके सुरक्षाकर्मी के ऊपर बिना नंबर प्लेट वाले ओवरलोड दो डंपर पकड़ने पर ट्रक मालिकों ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट की थी। एआरटीओ को दौड़ाकर पीटने के साथ ही वाहन से कुचलने की कोशिश भी हुई थी।
Chitrakoot News: भरतकूप थाना क्षेत्र के गोडा मोड में चार दिन पहले एआरटीओ के साथ मारपीट कर वाहन से कुचलने की कोशिश के मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। एसपी ने थाना प्रभारी हमले के बाद भी पत्थर खदानों से क्रशरों तक बिना नंबर प्लेट वाले दौड़ रहे डंपरों पर कार्रवाई न किए जाने पर सोमवार की देर शाम लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह राजापुर थाने के एसएसआई को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूरा मामला
बीते शनिवार की दोपहर में गोडा मोड के पास एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला व उनके सुरक्षाकर्मी के ऊपर बिना नंबर प्लेट वाले ओवरलोड दो डंपर पकड़ने पर ट्रक मालिकों ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट की थी। एआरटीओ को दौड़ाकर पीटने के साथ ही वाहन से कुचलने की कोशिश भी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार हमलावरों को दबोच भी लिया था।
एआरटीओ की तहरीर पर छह नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना के बाद भी भरतकूप की पत्थर खदानों से क्रशरों तक ओवरलोड बोल्डर (ढ़ोका) ढो रहे डंपरों पर शिकंजा नहीं कसा गया। थाना पुलिस की इस मामले में पूरी संदिग्धता नजर आई। फलस्वरूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता कार्रवाई के घेरे में आ गए। एसपी बृंदा शुक्ला के मुताबिक जनता के बीच से शिकायतें मिल रही थी कि समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर से नहीं हो रहा है।
एआरटीओ के साथ हुई घटना को प्रथम दृष्ट्या गंभीरता से नहीं लिया गया। घटना के बाद भी थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चल रहे ओवरलोड डंपरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जबकि संज्ञान में आया है कि घटना के बाद पहाडों से क्रशरों तक बिना नंबर प्लेट के गाडियां चल रही है। बताया कि लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह राजापुर थाने के एसएसआई सूबेदार बिंद को थाना प्रभारी भरतकूप की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो नामजद आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी
एआरटीओ के ऊपर हमला करने वालों में शामिल नामजद दो आरोपितों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। इसके साथ ही 15 अज्ञात हमलावरों को भी चिन्हित नहीं किया जा सका है। थाना प्रभारी सूबेदार बिंद ने बताया कि नामजद आरोपितों की तलाश के लिए टीम लगी है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही अज्ञात में दर्ज हमलावरों को भी चिन्हित किया जा रहा है। हमले में शामिल कोई भी नहीं बचेगा।