×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot: पुरानी रंजिश में किसान की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

Chitrakoot: किसान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इन दो आरोपियों के पास से तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 13 Jun 2022 4:48 PM IST
Chitrakoot Crime News
X

पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी।

Chitrakoot: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा (Superintendent of Police Chitrakoot Atul Sharma) के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय (Additional Superintendent of Police Shailendra Kumar Rai) एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु हर्ष पांडेय (Regional Trainee Harsh Pandey) के पर्वेक्षण में एसओजी/सर्विलांस एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इन दो आरोपियों के पास से तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।

2 जून को 5 नामाजद के खिलाफ मामला किया था दर्ज

बताया कि रमाशंकर पुत्र बैजनाथ निवासी दरसेडा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा अपने भाई गौरीशंकर को टेलीफोन करके बोर पर बुलाया। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के सम्बन्ध में 2 जून को थाना पहाड़ी में सुरेश द्विवेदी पुत्र राजकुमार सहित 5 नामजद के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा टीम गठित कर स्वाट एवं सर्विलांस टीम और थाना पहाड़ी पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अवैध हथियार के साथ पकड़े आरोपी

सोमवार को एसओजी/सर्विलांस टीम प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी की संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुबह कुचारम मोड पुलिया के पास निर्मल मिश्रा पुत्र कृष्णावतार उर्फ वैकल मिश्रा निवासी दरसेडा व विवेचना से प्रकाश में आय़े अभियुक्त मुन्ना केटव पुत्र धर्मपाल निवासी भिटरिया थाना मऊ को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

गौरीशंकर की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में दिए थी सुपारी

वहीं, जब थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी (Police station in-charge Gulab Tripathi) ने पूछताछ किया तो निर्मल मिश्रा ने बताया कि हमारी मृतक गौरीशंकर से मुकदमेबाजी होने के कारण अंदरुनी रंजिश रहती थी। इस कारण से मैने मुन्ना केवट पुत्र धर्मपाल निवासी भिटरिया थाना मऊ व उसके भतीजे देवीलाल पुत्र बच्चन केवट निवासी भिटरिया थाना मऊ को गौरीशंकर की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में सुपारी दिया था।

इस गिरफ्तारी के दौरान ये रहे मौजूद

इस गिरफ्तारी के दौरान एसओजी प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी, उ.नि. राहुल कुमार पाण्डेय उ.नि. जनार्दन प्रताप सिंह, कांस्टेबल राजबहादुर, रहीश खां, जितेन्द्र कुशवाहा, शरद सिंह, आदित्य सिंह, रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, पवन राजपूत, अजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story