×

Chitrakoot: सर्राफा दुकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

Chitrakoot: 20 मई को कर्वी शहर में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 9 Jun 2022 3:56 PM IST
Chitrakoot News In Hindi
X

पुलिस के साथ पकड़े गए चोर। 

Chitrakoot: एसपी अतुल शर्मा (SP Atul Sharma) के निर्देशन में ASP शैलेंद्र कुमार राय (ASP Shailendra Kumar Rai) एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु हर्ष पाण्डेय (Officer Trainee Harsh Pandey) के एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम ने 20 मई को कर्वी शहर में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लाख 82 हजार 200 रुपये, चोरी की गई अलमारी व घटना में गाड़ी बरामद किया गया।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी किए गिरफ्तार

बता दें कि शहर के व्यस्ततम इलाके के पुरानी बाजार में सर्राफा व्यापारी सुनील सुहाने की दुकान से शटर तोड़कर दुकान में रखी अलमारी चोरी कर ले गए थे, जिसमें करीब 25 किलो चांदी व सोने के जेवरात थे। SP ने चोरी के खुलासे के लिए टीमें गठित कर सर्विलांस के सहारे आरोपियों तक पहुचने के लिए शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी एवं एसओजी/सर्विलांस प्रभारी को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर इमामगंज बाजार के पास थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त 03 अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में अभियुक्त राजसिंह ने दिया बयान

पूछताछ में अभियुक्त राजसिंह ने बताया कि सर्राफा दुकान में की गई चोरी में हम तीनों के अलावा मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी बनौसी थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड व ममेरा भाई जसविंदर सिंह उर्फ बिटटू पुत्र स्व0 दयाल सिंह निवासी गोविंद कॉलोनी ग्राम झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली भी साथ मे थे । सर्राफा दुकान से चोरी की गयी तिजोरी को कर्वी से सतना जाने वाली सड़क कर्वी से करीब 25 KM सतना की ओर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल में गाड़ी से तिजोरी उतारकर उसको तोड़कर उसमे रखा हुआ लगभग 25 किलोग्राम चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले थे, जिसे बैग में लेकर तिजोरी/अलमारी को वही जंगल मे छोड़कर अपने घर उत्तराखंड चले गए। चोरी में मिले जेवरात को मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह व बिटटू ले गए थे मुझे हिस्से में 08 लाख रुपये, भंडी उर्फ राजूराय व जनरेल को 02-02 लाख रुपये मिले थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशादेही पर कर्वी सतना सड़क पर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल से चोरी की गयी अलमारी को बरामद किया गया।

आरोपियों से ये सामान किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों में राज सिंह पुत्र स्व0 जगतार सिंह निवासी नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड हालपता अशोकनगर थाना अशोकनगर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल, भँडी उर्फ राजू रायसिक्ख पुत्र स्व0 सुर्जन सिंह निवासी गोविंनगर कॉलोनी जांच झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली व जरनेल पुत्र स्व0 गुरुदयाल सिंह निवासी गोविंनगर कॉलोनी जांच झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली इनके पास से अभियुक्त राज सिंह के कब्जे से 782200रुपये, राजू के कब्जे से दो लाख रुपये,जरनेल के कब्जे से दो लाख रु बरामद किया गया। इनकी निसान देही पर एक चोरी की गयी अलमारी व प्रयोग में लाई गई एक चार पहिया गाड़ी बरामद किया। SP ने टीम में शामिल एसओजी एमपी त्रिपाठी (SOG MP Tripathi), कोतवाली से राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद थे। इनको SP ने पुरुस्कृत भी किया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story