×

Chitrakoot News: रानीपुर टाइगर रिजर्व में सम्पन्न हुआ इको टूरिज्म महोत्सव, विद्यार्थियों को जंगल सफारी के लिए किया रवाना

Chitrakoot News Today: चित्रकूट में इको टूरिज्म महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव का आयोजन रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट द्वारा डिप्टी डायरेक्टर आर के दीक्षित की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 15 Nov 2022 10:55 PM IST
Chitrakoot News In Hindi
X

रानीपुर टाइगर रिजर्व। (Social Media)

Chitrakoot News: प्रदेश में इको टूरिज्म महोत्सव (Eco Tourism Festival) का शानदार आयोजन हुआ है। इसी क्रम में चित्रकूट जनपद के मानिकपुर तहसील अंतर्गत कल्याणपुर गांव के समीप इको टूरिज्म महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

डिप्टी डायरेक्टर की देखरेख में सम्पन्न हुआ महोत्सव

इस महोत्सव का आयोजन रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट द्वारा डिप्टी डायरेक्टर आर के दीक्षित की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्र, धारकुंडी आश्रम के पूज्य गुरुदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे,पंकज अग्रवाल और राजीव त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में जमुनिहाई गांव के कलाकारों ने दिवाली नृत्य प्रस्तुत किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुज हनुमत ने किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि रानीपुर टाइगर रिजर्व से स्थानीय स्तर पर पर्यटन के द्वार खुलेंगे।

छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना

इस अवसर पर टाइगर रिजर्व के कायाकल्प की बात कही गई और छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान एसडीओ सुशील कुमार, RFO मानिकपुर, के पी दुबे, बी पी सिंह , RFO मारकुंडी एके जैन, आरके सिंह, RFO बरगढ़ राणा प्रताप सिंह, RFO रैपुरा राधे श्याम दिवाकर, ग्राम पंचायतों के प्रधान व पर्यावरण कार्यकर्ता गुरु मिश्रा व एवं पंकज आदि उपस्थित मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story