×

Chitrakoot News: नाना जी ने ग्रामीण उत्थान के परिकल्पना को साकार किया: धर्मेन्द्र प्रधान

Chitrakoot News: डीआरआई के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आयोजित चार दिवसीय शरदोत्सव व ग्रामोदय मेला का केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विधि-विधान से पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 9 Oct 2022 12:08 PM IST (Updated on: 9 Oct 2022 12:28 PM IST)
Union Minister Dharmendra Pradhan inaugurate Gramodaya Mela
X

Union Minister Dharmendra Pradhan inaugurate Gramodaya Mela

Chitrakoot News: डीआरआई के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आयोजित चार दिवसीय शरदोत्सव व ग्रामोदय मेला का केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विधि-विधान से पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्थान की परिकल्पना को राष्ट्रऋषि नाना जी ने साकार किया है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नाना जी ने ग्रामीण विकास पर जोर दिया था। जिसे उनके प्रकल्प लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।

राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की जन्म जयंती कार्यक्रम में आयोजित ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव कार्यक्रम को लेकर यूपी-एमपी सरकार के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों का धर्मनगरी चित्रकूट में आगमन हुआ है। रविवार को सुबह चित्रकूट पहंुचे केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के अलावा यूपी-एमपी सरकार के मंत्रियों आदि ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नाना जी देशमुख की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किया।


इसके बाद कार्यक्रम स्थल उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में मंत्रियों ने विधि-विधान के साथ पूजन कर नारियल तोड़ा। यहां पर राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। ग्रामोदय मेला के पंडाल में पहुंचकर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रदर्शन का भ्रमण कर सभी ने अवलोकन किया। यूपी-एमपी के विभिन्न विभागों ने यहां पर अपने स्टाल लगाए है। विशेष तौर पर ओडीओपी की प्रदर्शनी यहां पर लगाई गई है। शुभारंभ के दौरान उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, एमपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, रामखेलावन पटेल, ऊषा ठाकुर के अलावा यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जयवीर सिंह, सांसद बांदा-चित्रकूट आरके सिंह पटेल, सांसद सतना गणेश सिंह, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन आदि मौजूद रहे।


भगवान राम की तपोभूमि धर्म नगरी चित्रकूट में राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जन्म जयंती पर आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार की सुबह चित्रकूट पहुंच गए। मुख्यालय कर्वी में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत भाजपा नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया।

ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा को लेकर लग रहे ग्रामोदय मेला का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री रविवार को डीआरआई के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में करेंगे। यहां पर चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, एमपी सरकार के सूक्ष्म लघु एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, पंचायत राज ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ।


रविवार की सुबह यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुख्यालय कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद आर के पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जगदीश गौतम, आलोक पांडे, पंकज अग्रवाल आदि ने पहुंचकर अगवानी करते हुए स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीआरआई स्थित आरोग्यधाम को रवाना हो गए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story