TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: अयोध्या की तरह विकसित होगा चित्रकूट रेलवे स्टेशन

Jhansi News: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने सर्वप्रथम चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चित्रकूट स्टेशन को अयोध्या की तरह विकसित करने के लिए प्लानिंग करने हेतु निर्देशित किया।

B.K Kushwaha
Published on: 4 March 2023 10:09 PM IST
Jhansi News
X

File Photo of NER GM Satish Kumar (Pic: Newstrack)

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने मानिकपुर - चित्रकूटधाम कर्वी -बांदा- मतौंध -महोबा- खजुराहो- महाराजा छत्रसाल छतरपुर- टीकमगढ़- ललितपुर खंड निरीक्षण किया। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने सर्वप्रथम चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चित्रकूट स्टेशन को अयोध्या की तरह विकसित करने के लिए प्लानिंग करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बांदा के निरीक्षण के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म संख्या 2 साइड का निरीक्षण, प्लेटफॉर्म संख्या 1 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया के प्रॉपर एंट्री सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म संख्या 2 की ओर निरीक्षण, प्लेटफार्म 1 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया के प्रॉपर एंट्री और व्यवस्थित तरीके से विकास के निर्देश,यात्री सुविधाओं का निरीक्षण,बुकिंग,एटीवीएम, वेटिंग हाल यात्रियों से फीडबैक, कैटरिंग स्टॉल का जायजा लिया।

बांदा रनिंग रूम में स्टाफ से बातचीत के साथ रनिंग रूम मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी ली। मौजूद स्टाफ से खानपान की गुणवत्ता के बारे में पूछा। मतौंध स्टेशन के विकास के लिए निर्देशित किया। फेंसिंग और साफ सफाई, फेंसिंग और पेंटिंग तथा Landscaping जाए ,जिससे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया सुंदर दिखे।

जीएम की महोबा सांसद के साथ महोबा में आरयूबी बनने पर हुई चर्चा

महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के साथ विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सांसद के साथ महोबा के पास RUB बनने के बारे चर्चा की जिससे स्कूली बच्चों का आवागमन सुरक्षित तरीके से हो सके। महाप्रबंधक ने कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया को विस्तृत कर पार्किंग विकसित किया जाए। गुड्स शेड क्षेत्र में बेहतर प्लानिंग कर क्षेत्र का विकास करें। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल को भी निरीक्षण के दौरान देखा।

इसके पश्चात सतीश कुमार ने खजुराहो स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन के पुनर्विकास पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ गुड्स शेड के विकास कार्यों का भी जायजा लिया। प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं के साथ यात्रियों से रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा।यात्रियों ने उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। छतरपुर स्टेशन के cut outs पर डिजाइन के निर्देश दिए। जिससे स्टेशन का रूप और भव्य और दर्शनीय हो। उन्होंने बन रहे गुड्स शेड निर्माण के साथ ड्रैनेज की व्यवस्था करने की प्लानिंग के बारे में कहा जिससे भविष्य में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन पर यात्री सुविधाओ को भी देखा।

आर्किटेक्ट द्वारा स्टेशन में कुछ बदलाव किया जाएगा

टीकमगढ़ स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया में पौधशाला महात्मा गांधी उद्यान देखा। सफाई की जानकारी ली। सर्कुलेटिंग एरिया में टॉयलेट को देखा। अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन गार्डन और बड़ा हो जाएगा आर्किटेक्ट द्वारा स्टेशन में कुछ बदलाव किया जाएगा, जिससे स्टेशन और खूबसूरत दिखेगा। गुड्स शेड का कार्य डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा।फुट ओवर ब्रिज जारी है। इस खंड दौहरीकरण कार्य का सर्वे चल रहा है।

निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक ने ललितपुर स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। और स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मुख्यालय से प्रमुख मुख्य इंजीनियर शिरीष केसरवानी,मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, महाप्रबंधक के सचिव अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) डी पी गर्ग के साथ मंडल के अधिकारीगण, पर्यवेक्षक एवम स्टाफ उपस्थित रहा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story