×

Sawan Somvar 2022: चित्रकूट के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, हर हर महादेव की रही गूंज

Chitrakoot News: राम घाट में सुबह से ही मंदाकिनी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा रही। भीड़ इस कदर रही कि रामघाट में निकलना मुश्किल हो रहा था।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 July 2022 11:06 AM IST (Updated on: 18 July 2022 12:05 PM IST)
Sawan Somvar 2022
X

शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु (फोटो: सोशल मीडिया )

Click the Play button to listen to article

Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्म नगरी चित्रकूट में सावन माह के पहले सोमवार को प्रमुख शिवालय श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे रहे। हर जगह सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी थी। हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारे करते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंध तंत्र के इंतजाम भी फीके पड़ गए।

राम घाट में सुबह से ही मंदाकिनी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा रही।भीड़ इस कदर रही कि रामघाट में निकलना मुश्किल हो रहा था। दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी स्नान के बाद महाराजाधिराज मत्स्येंद्रनाथ मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया।

शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु (फोटो: सोशल मीडिया )

यहां पर सुबह चार बजे से मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। काफी श्रद्धालु पट खुलने से पहले ही पहुंच गए थे। मंदिर में महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइने लगाई गई थी। फिर भी अव्यवस्थाओं का आलम भी देखने को मिला। पुलिस प्रशासन की ओर से ड्यूटी पर लगाए गए कई पुलिसकर्मी समय से नहीं पहुंचे। मंदिर में नीचे रामघाट से ही श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र थी।

हर हर महादेव की रही गूंज (फोटो: सोशल मीडिया )

भगवान शंकर के जयकारे

श्रद्धालु भूत भावन भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। सुबह 10 बजे तक जलाभिषेक के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने चावल, पुष्प, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान कामदनाथ के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए। फिर कामदगिरि परिक्रमा लगाई। इसी तरह चर गांव स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ रही। पुलिसकर्मियों व मंदिर प्रबंध तंत्र के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की लाइन लगवाकर जलाभिषेक कराया। पहाड़ी स्थित बालेश्वर नाथ मंदिर व मड़फा में चंदेल कालीन भगवान शंकर के मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story