×

Chitrakoot News: लाखों की चोरी का खुलासा- दो बाल अपराधी समेत छह शातिर गिरफ्तार

Chitrakoot News: पुलिस ने इनके कब्जे से 620 ग्राम सोने व दो किलो 80 ग्राम चांदी के जेवर एवं 11 लाख 35 हजार रुपये नकद बरामद किया है। शातिरों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी रिवाल्वर व चार तमंचे भी पकड़े है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 2 Feb 2023 1:25 PM GMT
Chitrakoot lakhs Theft revealed
X

Chitrakoot lakhs Theft revealed

Chitrakoot News: राजापुर कस्बे में चार दिन पहले प्रधानाचार्य के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो किशोर समेत छह शातिरों को पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 620 ग्राम सोने व दो किलो 80 ग्राम चांदी के जेवर एवं 11 लाख 35 हजार रुपये नकद बरामद किया है। शातिरों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी रिवाल्वर व चार तमंचे भी पकड़े है। पकडे गए शातिर पूर्व में कई चोरियां कर चुके है। लेकिन पकड़ से दूर रहे है।

ये है मामला

गुरूवार को चोरी का खुलासा करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि राजापुर कस्बे में बीते 29 जनवरी की देर रात इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र द्विवेदी के सूने घर से चोरो ने जंगला काटकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, 11 लाख 35 हजार की नकदी पार कर दिया था। पीडित प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू किया। इसके लिए राजापुर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस श्याम प्रताप पटेल की अगुवाई में पुलिस टीमें लगी थी।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तुलसी स्मारक के अंदर गेस्ट हाउस के पीछे से दो बाल अपचारियों के अलावा शीलू सोनकर निवासी भैरम बाबा हनुमानगंज कस्बा राजापुर, आकाश सेन उर्फ अर्जुन सेन निवासी गोसाई पुरवा, रामबाबू बाल्मीकि निवासी सराय तलैया व अर्जुन बाल्मीकि निवासी हनुमानगंज को गिरफ्तार किया है। तलाशी दौरान एक बाल अपचारी के कब्जे से देशी रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस के अलावा अर्जुन, शीलू सोनकर, आकाश सेन, रामबाबू के पास के एक-एक 315 बोर तमंचे व दो-दो कारतूस बरामद हएु है। एसपी ने बताया कि इन सभी के पास से 620 ग्राम सोने व दो किलो 80 ग्राम चांदी के जेवरात तथा 11 लाख 35 हजार की नकदी बरामदगी की गई है।

रूपौली में भी की थी चोरी, नकदी बरामद

पकडे गए शातिरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बीते वर्ष एक अगस्त को उन लोगों ने रूपौली गांव में 60 हजार रूपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी किया था। जिसमें चोरी के बचे नकद 3380 रूपये भी पुलिस ने बरामद किए है। अन्य पैसा व जेवरात बेचने की रकम वह खर्च कर चुके है। शातिरों ने बताया कि महंगे फैशन के लिए वह बीच-बीच चोरियां कर लेते थे। चोरी किए जेवरातों को वह राह चलते कम दामों में बेंचकर मिली धनराशि को आपस में बांट लेते थे।

चोरी का राज दफन रहने को हत्या की बनाई थी योजना

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शातिरों ने बहुत बड़े रहस्य को भी उजागर किया है। जिसमें प्रधानाचार्य के घर चोरी करने की जानकारी मेल मिलाप के दौरान राजन नामदेव व दीपक रैकवार को हो गई थी। इन सभी को इस बात का डर सता रहा था कि यह दोनो चोरी का राज किसी के सामने खोल सकते है। जिससे इन दोनो की हत्या करने की भी योजना शातिरों ने मिलकर बनाई थी। इनकी योजना रही कि राजन व दीपक को बुलाकर शराब पिलाने के बाद दोनों की हत्या कर दी जाए। ताकि चोरी का राज दफन रहे। लेकिन इसके पहले ही यह सभ पुलिस के हाथ लग गए।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story