×

Chitrakoot News: गोंदिया-बरौनी में अनाधिकृत वेंडरों ने की मार पीट, ट्रेन में चल रहे वेंडरों को मानिकपुर स्टेशन पर बेरहमी से पीटा

Chitrakoot News: मामला मानिकपुर जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का कराया मेडिकल। अनधिकृत वेंडरों की तलाश की जा रही है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 19 Dec 2022 8:08 AM IST
Chitrakoot latest news
X

वेंडरों को मानिकपुर स्टेशन में बेरहमी से पीटा (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Chitrakoot News: धर्मनगरी के मानिकपुर जं0 स्टेशन में 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में खाद्य सामग्री बेंच रहे अधिकृत वेंडर के ऊपर स्टेशन में अनाधिकृत वेंडर ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर किया घायल, अधिकृत वेंडर ने भाग कर अपनी जान बचाई। मामला मानिकपुर जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का कराया मेडिकल। अनधिकृत वेंडरों की तलाश की जा रही है।

घायल दीपेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र ओमकार सिंह निवासी गाजीपुर थाना जसपुरा,जिला बाँदा ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे 1532 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में खाद्य सामग्री बेंच रहा था। इसी समय स्टेशन में अवैधरूप से वेंडरी करने वाले विजय पुत्र लाली निवासी तहसील मुख्यालय के पास मानिकपुर शराब के नशे में धुत मेरे पास आया और गाली गलौज करने लगा मेरे मना करने पर उसने गुस्से में जेब से ब्लेड निकाल कर मेरे गले मे वार किया लेकिन मेरे हट जाने से गले के ऊपर ठुड्डी के पास चीरते हुए निकल गयी और मैन भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान वेंडर के बचाव में आए अधिकृत वेंडरों से मारपीट की बात भी कही जा रही है। गौरतलब बात यह है कि विजय का जेब मे ब्लेड रखना यह साबित करता है कि वह अवैध रूप से स्टेशन में वेंडरी करने के साथ मौका पाकर जेबकतरी का कार्य भी करता है।

गौरतलब है कि रेलवे के कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध वेंडर किसी भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं और यात्रियों को खराब सामान पकड़ा कर पैसे वसूल कर उतर जाते हैं। इन अवैध वेंडरों में कई वेंडर चोरी और जेब काटने का काम भी करते हैं। लेकिन जीआरपी की शह के चलते इन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story