×

Chitrakoot: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से धरातल में उतरी 7047 करोड़ की 84 परियोजनाएं

Chitrakoot News: जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी दौरान 7047.37 करोड लागत की 84 परियोजनाएं धरातल में उतारी गई। इन परियोजनाओं की वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 29 Feb 2024 10:30 PM IST
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमी।
X

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमी। (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी दौरान 7047.37 करोड लागत की 84 परियोजनाएं धरातल में उतारी गई। इन परियोजनाओं की वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही उद्यमी अपने कार्य की शुरुआत करेंगे। जिसमें 24707 लोगों को रोजगार मिलेगा। बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत में टुस्को लिमिटेड 4700 करोड का निवेश कर रहा है। औद्यानिकी से फूड प्रोडक्ट्स में 500 करोड, शुक्ला एंटरप्राइजेज 200 करोड़ व राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से 496 करोड़ का निवेश हो रहा है।


किसानों को लाभ देने वाले उद्यम लगाए जाएं

मुख्यालय कर्वी के रहने वाले उद्यमी योगेश जैन बायो सीएनजी में 25 करोड का निवेश कर रहे है। वह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लखनऊ में शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि उनकी वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बैंक से ऋण का सहमति पत्र मिल गया है। केवल जमीन के आकार परिवर्तन की प्रक्रिया शेष है। जिसमें कृषि से व्यवसायिक होना है। फसल कटने के बाद कार्य की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक खासकर जो लाभ किसानों को होना चाहिए, वह मिलता नहीं दिख रहा है। इसमें बीज शोधन, दलहन, तिलहन का कोई उद्योग लगना चाहिए। तकि स्थानीय किसान लाभ पा सकें।

इकोनामी को मिलेगा बढ़ावा, सरकार दे रही ध्यान

कपसेठी के रहने वाले उद्यमी फूलचंद्र कुशवाहा को भी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शालिम होने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि जिले में धरातल पर उतर रही 74 परियोजनाओं में से 29 को लखनऊ बुलाया गया था। जिले से कई उद्यमी शामिल हुए है। वह फ्रूड प्रोसेसिंग यूनिट में 500 करोड का निवेश कर रहे हैं। उनका मसाले, ड्राई फूट, मिलेट्स मोटा अनाज आदि का कारोबार रहेगा। कहा कि भवन बन चुका है। कुछ मशीनें भी लग चुकी है। वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें उनका ज्यादातर खुद का शेयर है। कहा कि सरकार चित्रकूट का बड़े स्तर पर खास ध्यान दे रही है। इससे इकोनामी को बढ़ावा मिलेगा। व्यापार बढ़ने से रोजगार बढ़ेगा।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story