TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: अवकाश प्राप्त शिक्षकों की 9 नवम्बर से होगा तीन दिवसीय अधिवेशन

Chitrakoot News: तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में 9,10 व 11 नवम्बर को होने जा रहा है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 8 Nov 2024 3:52 PM IST
Chitrakoot News ( Pic- News Track)
X

Chitrakoot News ( Pic- News Track)

Chitrakoot News: माध्यमिक अवकाश प्राप्त शिक्षक बेलफेयर एसोसियेशन का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में 9,10 व 11 नवम्बर को होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा व सम्मेलन के प्रधान संयोजक रमेश चन्द्र सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात कथा लेखिका एवं साहित्यकार व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डा0 नीरजा माधव व विशिष्ट अतिथि जेआरएचयू के कुलपति प्रो0 शिशिर कुमार पाण्डेय होंगे। यह सम्मेलन पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के पिता शिक्षा व शिक्षकों के हितों के लिए आजीवन संघर्षरत स्मृति शेष हरिनारायण सिंह तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की पुण्यस्मृति में आयोजित हो रहा है।


पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रतापनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि यह सम्मेलन दिवंगत शिक्षक नेता हरिनारायण सिंह को समर्पित होगा । इस मौके पर उनके पारिवारिकजनों को सम्मानित किया जायेगा। अधिवेशन के पहले सत्र में दिवंगत शिक्षक नेताओं राजाराम पाण्डेय, रामतीर्थ उपाध्याय, अवधेश सिंह गौड़, करूणा शंकर शुक्ला, शिवशंकर लाल शर्मा, तेज नारायण पाण्डेय के परिजन भी सम्मानित होंगे। दूसरे सत्र में शैक्षणिक संगोष्ठी होगी, दूसरे दिन चित्रकूट आध्यात्मिक भ्रमण और शाम को कवि सम्मेलन होगा। अन्तिम दिन मांग पत्र व प्रतिवेदन महामंत्री राजकुमार बाजपेई द्वारा पढा जायेगा और फिर समापन सत्र होगा जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव व विशिष्ट अतिथि के रूप में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भरत मिश्रा व आयुष ग्राम चिकित्सालय के निदेशक प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक डा0 मदन गोपाल बाजपेई रहेंगे।


इसके अलावा सम्मेलन में बनारस के प्रख्यात साहित्यकार हिमांशु उपाध्याय , डा0 कवीन्द्र नारायण, डॉक्टर बेनीमाधव,नरेन्द्र कुमार मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देगें।सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र, प्रधान संयोजक रमेश चन्द्र सिंह चित्रकूट में डेरा डाल दिये हैं । बताया कि सभी बयोवृद्ध शिक्षक नेताओं के आवास, भोजन आदि की व्यवस्था आनन्द रिसार्ट में की गई है। सम्मेलन को सफल आयोजन कराने के लिये डा0 आलोक कुमार पाण्डेय, केशव कुमार माथुर, प्रतापनारायण सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, निर्मलेन्द्र पाण्डेय आदि लोग जुटे हुये हैं। इस सम्मेलन में लगभग 300 गुरूजन जिनकी उम्र 65 से 90 वर्ष तक होगी भाग लेने आ रहे हैं। इस मौके पर मोहित कुमार बाजपेई, सुरेंद्रनाथ शुक्ला, रामशंकर वर्मा भी मौजूद रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story