Chitrakoot News: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामघाट एवं बरहा के हनुमानजी पर आरती, कामदगिरी में भव्य उत्सव

Chitrakoot News: हमीरपुर से रामभजन द्वारा संकीर्तन प्रारंभ किया गया एवं बांदा से लालू ग्रुप महिलाओं द्वारा देवरी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। रामघाट पर ही राजस्व विभाग द्वारा असहायों व गरीबो को कंबल वितरण भी किया गया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 22 Jan 2024 12:41 PM GMT
Chitrakoot News: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामघाट एवं बरहा के हनुमानजी पर आरती, कामदगिरी में भव्य उत्सव
X

Ram Mandir: जन जन के राम, कण कण में राम...राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति स्थापना(प्राण प्रतिष्ठा) के शुभ अवसर पर डीएम चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने रामघाट पर गंगा आरती एवं परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान जी पर कामदगिरी पर्वत की आरती की गयी। जिला मुख्यालय सहित गांव से लेकर कस्बो तक राम ध्वनि के जयकारों के साथ मनोहर झाकिया निकली गई। गली गली लोगो ने स्वागत किया।

रामोत्सव महोत्सव नैतिक, मानवीय व सामाजिक मूल्यों को रूप देने वाले प्रभु श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण डीएम, एसपी, सहित जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति में आज रामघाट पर सीधा लाइव प्रसारण देखा गया। डीएम अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन में आज से प्रतिदिन शायं काल में संकीर्तन का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कहा हमीरपुर से रामभजन द्वारा संकीर्तन प्रारंभ किया गया एवं बांदा से लालू ग्रुप महिलाओं द्वारा देवरी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। रामघाट पर ही राजस्व विभाग द्वारा असहायों व गरीबो को कंबल वितरण भी किया गया।



इसके बाद विपिन विराट व सभी संतो द्वारा चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद जिला प्रशासन एवं चित्रकूट विकास संस्कृति समिति के तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग बरहा हनुमान मंदिर के पास कामदगिरि स्थल पर आरती का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विपिन विराट द्वारा डीएम ,यसपी सहित मौजूद जनप्रतिनिधियों को रामनामी अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व रामचरितमानस भेंट किए । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता कोऑपरेटिव अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सौरभ यादव, अपर उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा, तहसीलदार अमित त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, नायव तहसीलदार मंगल यादव, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



कारसेवकों का पूर्व विधायक ने किया सम्मान

पूर्व जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश मिश्रा के निर्देशन में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस व शोभायात्रा निकाली गयी इसमें हाथी घोडे पालिका रथ झांकी ऐतिहासिक रही। नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। सत्संग भवन में आयोजित समारोह में 7 कारसेवकों को सम्मानित किया गया। इनमें पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, आनंद पटेल, कमलाकांत मिश्रा हेमराज सिंह आदि शामिल रहे। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष तिवारी श्याम गुप्ता जगदीश गुप्ता नवल किशोर तिवारी रमाशंकर मिश्रा सुरेश मिश्रा सुरेश तिवारी राजू सिंह सभासद शंकर यादव बृजेंद्र शुक्ला, निरंजन मिश्रा, श्यामसुंदर मिश्र, बद्री गौतम राजा मनोज मिश्रा संजय मिश्रा आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story