×

Chitrakoot News: प्रशासन ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कसी कमर, डीएम-एसपी ने केन्द्रों का लिया जाएजा

Chitrakoot News: परीक्षा दौरान करीब तीन सौ शिक्षक ड्यूटी पर लगेंगे। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 20 Aug 2024 9:31 PM IST
Administration geared up for police recruitment exam, DM-SP inspected the centres
X

प्रशासन ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कसी कमर, डीएम-एसपी ने केन्द्रों का लिया जाएजा: Photo- Newstrack

Chitrakoot News: आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो-दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। रात-दिन परीक्षा की तैयारियां चल रही है। डीएम और एसपी ने मंगलवार को कई केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

जनपद में परीक्षा के लिए छह केन्द्र बनाए गए है। जिनमें सीआईसी 960, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय डिग्री कालेज 600, जीजीआईसी 240, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय 480, राधाकृष्ण पोद्दार इंटर काले 360 व जनसेवा इंटर कालेज में प्रत्येक पाली में 480 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 10 पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।


तीन सौ शिक्षक ड्यूटी पर लगेंगे

परीक्षा दौरान करीब तीन सौ शिक्षक ड्यूटी पर लगेंगे। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है। पुलिस नोडल एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व प्रशासन की तरफ से एडीएम राजस्व उमेशचंद्र निगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। खास बात यह है कि नकल रोकने के लिए इस बार प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए है। कंट्रोलरुम के जरिए सीधे आनलाइन प्रत्येक परीक्षार्थी की निगरानी रहेगी।


प्रवेश के दौरान सघन तलाशी लेने के निर्देश

केन्द्रों के बाहर किसी को फटकने नहीं दिया जाएगा। प्रवेश के दौरान सघन तलाशी ली जाएगी। इधर डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जीजीआईसी कर्वी, सीआईसी व जनसेवा इंटर कालेज कर्वी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, साफ सफाई व्यवस्था, स्ट्रांगरूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा।


डीएम ने कहा कि हर पाली में लगभग पांच हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया। इस दौरान एडीएम राजस्व उमेशचन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, डीआईओएस संतोष मिश्रा समेत संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story