×

Chitrakoot News : मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किया भ्रमण

Chitrakoot News : मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। डीएम-एसपी ने मंगलवार की शाम निश्चित रूप पर पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया। साफ सफाई के साथ ही शहर में पूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 16 July 2024 10:22 PM IST
Chitrakoot News : मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किया भ्रमण
X

Chitrakoot News : मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। डीएम-एसपी ने मंगलवार की शाम निश्चित रूप पर पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया। साफ सफाई के साथ ही शहर में पूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

बुधवार को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। मुख्यालय कर्बी में मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाले जाने हैं। मंगलवार की शाम डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण सिंह ने एसडीएम सदर सौरभ यादव व सिटी राजकमल के साथ ही भारी पुलिस बल को लेकर मुख्यालय में निर्धारित रूट पर भ्रमण किया और मोहर्रम को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने पुरानी बाजार से लेकर एलआईसी तिराहा, धनुष चौराहा आदि इलाके में पैदल भ्रमण किया। उन्होंने साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

साफ-सफाई दुरुस्त रहने के निर्देश

मोहर्रम जुलूस के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि निश्चित रूप से ही जुलूस निकाले जाएं। किसी तरह की नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। उन्होंने शहर में निगरानी पॉइंट को भी देखा। ड्रोन कैमरा से पूरी क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। ताजिया निकालने वाले प्रमुख मार्गो में किसी प्रकार की गंदगी न रहे, इसके लिए भी प्रशासनिक अधिकारी पालिका को कहा गया है कि साफ-सफाई की जाए, किसी भी प्रकार के अन्य जानवर न मिले। साथ ही यह भी कहा कि लोक व्यवस्था में सहयोग करें, मातहतों को निर्देश दिए कि मोहर्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सभी निर्धारित प्वाइंटों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story