×

Chitrakoot: राष्ट्रीय रामायण मेला समारोह में फिजी देश के कलाकार करेगें मंचन

Chitrakoot News: राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागार में मंगलवार को कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया व महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। उन्होनें कहा कि महोत्सव आठ से 12 मार्च तक होगा।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 5 March 2024 10:23 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागार में मंगलवार को कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया व महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। उन्होनें कहा कि महोत्सव आठ से 12 मार्च तक होगा। इस बार मेले में देश-विदेश के कलाकार शिरकत करेंगें। जिसमें फिजी देश की रामलीला आकर्षण का केन्द्र रहेगी। रामायण मेला समारोह का शुभारंभ अयोध्याधाम हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी राजूदास महाराज करेंगें। मेले में हैदराबाद के पुट्टपर्ति नागपदमिनी, प्रयागराज से डॉ. सभापति मिश्र, बांदा के डॉ. च्द्रिरका दीक्षित, लखनऊ से डॉ. विद्याबिन्दु, सुल्तानपुर से डॉ.ओंकारनाथ द्विवेदी, डॉ. श्रीराम परिहार, रमेश तिवारी खंडवा, रांची के डॉ. जंगबहादुर पांडेय, मुजफ्फर नगर के रामदेव शर्मा आदि विद्वान रामकथा पर आधारित व्याख्यान देंगें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूजा अग्रवाल का कथक नृत्य, नृत्य कलाग्रह की नृत्य नाटिका, सांस्कृतिक कला संगम नई दिल्ली की संपूर्ण रामायण पर नाटिका, अजय मिश्रा मुंबई के भजन गायन, तृप्ति शाक्या लखनऊ के भजन, सुजाता केशरी के लोकनृत्य, अंतिम दिन 12 मार्च को मेनिका मिश्रा लखनऊ के लोकगीत आदि मनोहारी प्रस्तुतियां विशेष आकर्षक रहेंगी। कार्यक्रम दौरान जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्द्धन पीठ कूवीमाय स्वामी अधोक्षजानंद महाराज समेत मदन गोपाल दास, रामजी दास, दिव्यजीवन दास, दीनदयाल दास, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट निदेशक डा बीके जैन, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, समाजसेवा संस्थान के गोपाल भाई, अभिमन्यु सिंह आदि मंच की शोभा बढ़ाएंगें। इस मौके पर शिवमंगल शास्त्री, राजाबाबू पांडेय, मनोज मोहन गर्ग, राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, मो. यूसुफ, कलीमुद्दीन बेग, पप्पू श्रीवास्तव, डॉ. धनश्याम अवस्थी, हेमेन्द्र मिश्रा, इ्त्यियाज उर्फ लाला आदि मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story