Chitrakoot News: जन्मदिन पार्टी में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी समेत छह लोग घायल

Chitrakoot News: पीआरवी ने डीजे बजाने से मना किया तो वहां पर मौजूद पुरुष व महिलाएं पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे और हमला कर पीआरवी आरक्षी राहुल कुमार का पिस्टल छीनने का प्रयास किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 8 Jun 2024 7:01 AM GMT (Updated on: 8 Jun 2024 7:09 AM GMT)
X

पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो (Video: Newstrack)

Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद में जन्मदिन पार्टी में आधी रात के समय डीजे बजाने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब रोकना चाहा तो वहां मौजूद परिजनों व उनके रिश्तेदारों ने लामबंद होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पत्थरबाजी करते हुए खदेड़ लिया। कुछ ही देर में थाना प्रभारी समेत कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। जिनके साथ लामबंद लोगों ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। पीआरवी सिपाही की पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया। हमले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। सूचना पाकर कई थानों के पुलिसफोर्स के साथ एसपी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे। पीआरवी सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने 18 नामजद व 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें 13 हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत, जांच में जुटी पुलिस

घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव की है। यहां शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पीआरवी टीम को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि रौली कल्याणपुर गांव में वजनी मोड के सामने कुछ लोग डीजे बजा रहे है। जानकारी मिलने पर पीआरवी आरक्षी राहुल कुमार व रामकरन बाइक से मौके पर पहुंचे। वहां जानकारी हुई कि फूलचंद्र वर्मा के घर पर जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाया जा रहा है। जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। पीआरवी ने मना किया तो वहां पर मौजूद पुरुष व महिलाएं पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे और हमला कर पीआरवी आरक्षी राहुल कुमार का पिस्टल छीनने का प्रयास किया।


आरक्षी ने बचाव करते हुए पीछे हटकर दूरी बनाई और घटना की जानकारी देने के लिए अपना मोबाइल निकाला। तभी ग्रामीणों ने मारपीट करना शुरु कर दिया। किसी प्रकार दो सिपाहियों ने भागकर जान बचाई और थाना प्रभारी भरतकूप प्रवीण सिंह को अवगत कराया। कुछ ही देर में थाना प्रभारी समेत पुलिस की गई टीमें पहुंच गई। पुलिस ने हमलावरों को समझाने का प्रयास किया, फिर भी वह नहीं माने और डीजे तेज आवाज में बजाने लगे। इसके बाद हमलावरों ने फिर पुलिसकर्मियों पर हमला किया और लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, सब्बल, लोहे की सरिया आदि से मारपीट करने लगे। पुलिस के ऊपर पत्थर भी बरसाए। पत्थर लगने से पुलिस की गाडियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ ही देर में सीओ सिटी राजकमल मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी अरुण सिंह व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी भी पहुंच गए। एसपी ने आसपास के कई थानों व चौकियों का पुलिस फोर्स बुलाया। किसी तरह स्थिति को संभाला गया। इसी बीच हमलावर मौके से भाग निकले।


इन हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

भरतकूप थाने में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें मनोज कुमार निवासी मनकी पुरवा मजरा जमालपुर जिला बांदा, सर्वेश निवासी महोखर बाईपास थाना देहात कोतवाली जमालपुर जनपद बांदा, नीरज, रोहित निवासी मनकी पुरवा थाना जमालपुर बांदा, सूरज निवासी मनीपुर थाना गिरवां बांदा, इंदू प्रसाद निवासी रौली कल्यानपुर, सुशील, मन्नू, उमाशंकर उर्फ कल्लू निवासी रौली कल्यानपुर, महेश, लल्लू, नीलम पत्नी उमाशंकर निवासी रौली, राजरानी पत्नी इन्द्रभवन निवासी मनीपुर थाना गिरवां बांदा, पान कुमारी पत्नी महेश निवासी लुहिया, सुल्ता पत्नी फूलचन्द निवासी रौली, साधना पत्नी सोनू, संतोषी पत्नी महेन्द्र, कंचन पत्नी सुशील निवासी रौली थाना भरतकूप नामजद के अलावा 15-20 लोग अज्ञात शामिल हैं।


हमलावरों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने पीआरवी आरक्षी की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस फोर्स पर प्राणघातक हमला, मारपीट, गाली- गलौज, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी वाहन में तोडफोड़ व सरकारी अधिकारी की वर्दी फाड़ना व मारपीट कर पैसा व घड़ी छीन लेने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों पर धारा 147, 148, 149, 353, 332, 307, 323, 504, 506, 427, 394 आईपीसी व 7 क्रमिनल लॉ एक्ट लगाया गया है। हमले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए है। जिसमें थाना प्रभारी व एक सिपाही को सीएचसी शिवरामपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ी, सिपाही के पैसे और घड़ी छीनी

हमले के दौरान हालत यह रही कि इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लामबंद हमलावरों ने थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ डाली और सोल्डर बैज को नोच डाला। इसी बीच थाना प्रभारी का बचाव कर रहे सिपाही सतीश यादव के साथ मारपीट करते हुए उनके जेब से 5300 रुपये व डिजिटल कलाई घड़ी छीन लिया। करीब दो घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। लोग अपने-अपने घरों में छिपे रहे। हमले में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह के अलावा सिपाही राहुल कुमार, सतीश यादव, दीपिका, शिखा उटगेरकर व नरेन्द्र सिंह घायल हुए है। जिनको सीएचसी शिवरामपुर ले जाया गया।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story