Chitrakoot News: आयुष्मान भव: सेवा पखवाडा शुरू, दो अक्टूबर तक सभी स्वास्थ्य इकाइयों में चलेगा अभियान

Chitrakoot News: रविवार से शुरु हुए पखवाडा का आयोजन दो अक्टूबर तक चलेगा। सीडीओ अमृतपाल कौर ने बताया कि राष्ट्रपति ने पिछले 13 सितंबर को इस अभियान का शुभारंभ किया था।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 17 Sep 2023 1:44 PM GMT
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News(Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: आयुष्मान भव: सेवा पखवाडा की शुरुआत हो गई है। रविवार से शुरु हुए पखवाडा का आयोजन दो अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में कार्यक्रम आयोजन के लिए तिथियां भी निर्धारित कर दी गई है। इसके साथ ही जनपद एवं ब्लाक स्तर पर 21 सितंबर को साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीडीओ अमृतपाल कौर ने बताया कि राष्ट्रपति ने पिछले 13 सितंबर को इस अभियान का शुभारंभ किया था। जिसका प्रसारण सभी चिकित्सा इकाइयों में किया जा चुका है। आयुष्मान भव: पखवाडा में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत आंतरिक मूल्यांकन करते हुए साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, दीवार लेखर, प्रिंटिग आदि का प्रदर्शन कराया जाएगा।

आयुष्मान मेला का होगा आयोजन

सीएचसी मानिकपुर में 21, मऊ 22, रामनगर 23, शिवरामपुर 26 व पहाड़ी में एक अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसके अलावा अंगदान करने वाले लाभार्थियों का पोर्टल पंजीकरण करते हुए उनको प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कहा कि पखवाड़े में विशेष अभियान चलाते हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर शनिवार एवं पीएचसी व सीएचसी में रविवार को आयुष्मान मेला का आयोजन भी होगा। अभियान के आखिरी दिन दो अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में आयुष्मान सभा होगी। जिसमें आयुष्मान कार्ड वितरण, लाभार्थियों की सूची का प्रदर्शन आदि होगा। सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद मुख्यालय में कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है। जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. एमके जतारया को तैनात किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9839394989 है, जिस पर जानकारी ली जा सकती है।

आयुष्मान मेला में मरीजों को मिला उपचार

सीएचसी में आयोजित आयुष्मान मेला का जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर व ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने शुभारंभ किया। रामनगर ब्लाक के बरिया की रहने वाली ननकीवा एवं बउवा निवासी पहाड़ी को जिला पंचायत अध्यक्ष ने आयुष्मान कार्ड सौंपा। सीएचसी प्रभारी डा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर आयुष्मान कार्ड के 76624 लाभार्थी है। जिसमें 47 हजार ने आवेदन किया हैं। अभी तक 38 हजार कार्ड बनाए जा चुके है। भुइहरी माफी, गनीवा, प्रसिद्धपुर, चौरा, इटौरा, बेराउर में आयुष्मान कार्ड का काम लगभग पूरा हो गया है। मेला में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, परिवार नियोजन, नेत्र परीक्षण, दांतों का इलाज सहित एक से पांच वर्ष के बच्चों की जांच कर इलाज किया गया। कुल 65 मरीजों ने पंजीकरण करवाया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story