Chitrakoot News: बांदा डीआईजी अजय सिंह बोले- जिले में जल्द बनेगा पुलिस पेंशनर्स कार्यालय

Chitrakoot News: जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी में डीआईजी ने उनकी व जनता से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बताई गई समस्याओ का निराकरण कराने का भरोसा दिया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 1 Aug 2024 2:36 PM GMT
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: बांदा डीआईजी अजय सिंह ने एसपी अरुण सिंह की मौजूदगी में पुलिस कार्यालय का भ्रमण कर सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने जन शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, पत्र-व्यवहार शाखा, सोशल मीडिया सेल, परिवार परामर्श केन्द्र, रिट सेल, मानीटरिंग सेल, साइबर सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना सेल, आईजीआरएस सेल, सीसीटीएनएस, अभिसूचना इकाई, सीओ कार्यालय, डीसीआरबी, महिला सहायता प्रकोष्ठ, आंकिक शाखा, वाचक एएसपी कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया। सभी जगह अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी में डीआईजी ने उनकी व जनता से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बताई गई समस्याओ का निराकरण कराने का भरोसा दिया। पुलिस पुलिस पेंशनर्स के साथ हुई गोष्ठी में उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण को संबंधित को निर्देशित किया। बताया कि पेंशनर्स आफिस का जल्द ही निर्माण किया जाएगा। जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ हुई गोष्ठी में डीआईजी ने अपराध नियंत्रण संबंधी दिशा निर्देश दिए। थानों में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। आईजीआरएस, जनशिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्र के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


वांछित व वारंटी आरोपितों की गिरफ्तारी व न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी के निर्देश दिए। इसके बाइ टैक्सी व रिक्शा चालकों के साथ गोष्ठी कर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार के दुर्व्यहार न करने व अनुचित किराया न वसूलने को कहा। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, डीआईजी पीआरओ मिथिलेश सिंह, सीए डीआईजी महेश सिन्हा, प्रभारी सोशल मीडिया निशिकान्त राय, वाचक पारितोष दीक्षित, स्टेनों विनोद मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल मोहन शुक्ला, प्रभारी आंकिक समसुद्दीन, पीआरओ प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story